गर्मी के मौसम में तेजी आने के बाद जंगलों में आहार और पानी की कमी होने से जंगलो के जानवर रिहायशी क्षेत्रों में आ जाते है।गुरुवार की शाम को रोड क्रास करते हुए एक बाघ नजर आया है।शिक्षक द्वारा बनाए विडियों में नजर आ रहा है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 महासमुंद | सिरपुर क्षेत्र के छपोराडीह से अचानकपुर मार्ग पर शिक्षक कांशी पटेल को बाघ नजर आया जिसका उनके द्वारा वीडियो बनाया गया।
प्रदेश में महासमुंद जिले के सिरपुर क्षेत्र में बाघ अचानकपुर मार्ग पर दिखा। शिक्षक के अनुसार बाघ रोड क्रास कर जंगल की ओर जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर ने वीडियो बना लिया।इधर बाघ की सक्रियता की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला सतर्क हो गया। यह पूरा क्षेत्र घने जंगलों से जुड़ा है।जो बारनवापारा अभ्यारण्य से लगा हुआ है। इस मामलें मे वन विभाग 10-12 साल से बाघ यहां नहीं दिखा है, अगर इस प्रकार का वीडियो सामने आया है तो विभाग की टीम ध्यान दे रही हैं आगे भी इस और सतर्क रहा जायेगा।पूर्व में जंगलोे से हाथी और भालुओ के आने और उनके द्वारा उत्पात मचानें की घटनाएं सामने आई थी। वन विभाग द्वारा भी जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरें लगाए हुए है। उन कैमरों में बाघ नजर नही आया है।