ब्रेकिंग
मकड़ाई खुदिया: गाँव से राष्ट्रीय सम्मान तक: प्रेम सिंह चौहान की प्रेरक कहानी हरदा नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी का सवाल – "87 साल से करोड़ों रुपये बकाया, आखिर नगर पालिका हरदा क... हरदा: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की सूचना देने पर SP ने रखा 10 हजार का इनाम! सिविल लाइन पुलिस ने नहीं लिखी आरक्षक की रिपोर्ट ! आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, पुलिस आरक्ष... बिग न्यूज सिवनी मालवा: कार में भिड़ंत एक कार में लगी आग, युवक ज़िंदा जला Harda: शुक्ला कॉलोनी मे दिन दहाडे ढाई लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर, आरोपी बदमाश सीसीटीवी कैमरे ... खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव ... हरदा: 7.5 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 1,05,000 रूपये सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य मास्टर... अच्छी पहल: श्रीमद भागवत कथावाचक संत श्री प्रहलाद दास महाराज से प्रेरित होकर हरदा की एक बेटी  मान्या... पर्यावरण के प्रति छात्रों मे जागरुकता हेतु नवाचार, पौधरोपण और संरक्षण के अंकसूची मे जुड़ेंगे अंक

हरदा : किसान कांग्रेस द्वारा कई वेयर हाउस का किया दौरा , मूंग खरीदी नहीं हुई शुरू! कलेक्टर को लिखा पत्र।

हरदा : आज जिला किसान कांग्रेस द्वारा कई वेयर हाउस पर दौरा किया गया ।अभी कही भी खरीदी शुरू नहीं की गई है।
केवल औपचारिकता की है कही टैग नहीं पहुचे है । तो कही स्लाट बुक नहीं हो रहे है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने कहा कि वेयर हाउस की भी प्रति दिन की लिमिट 375 क्विंटल है।
प्लेटकांटे से तुलाई हो नहीं रही है। आज दौरे के दौरान राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई प्रेरक सारण शामिल थे।

जिला कलेक्टर को लिखा पत्र।

श्रीमान कलेक्टर महोदय,
हरदा जिला हरदा (म.प्र.)

- Install Android App -

विषय :-जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के संबंध में।

महोदय जी,
उपरोक्त विषयान्तगर्त लेख है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के आदेश 24 जून 2024 को ही हो गए थे, लेकिन संबंधित अधिकारियों की घोर लापरवाही के करण आज दिनांक तक भी जिले में कहीं भी खरीदी शुरू नहीं की गई है। किसान कांग्रेस द्वारा एक माह से बार-बार खरीदी केन्द्र बनाए जाने के लिए ज्ञापन दिए गए थे, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। खरीदी के आदेश हुए आज 8 दिन बीत चुके हैं, सरकार के आदेशानुसार केवल 31 जुलाई 2024 तक खरीदी की जाना है, आज से मात्र 29 दिन बचे है, उसमें भी शनिवार एवं रविवार खरीदी बंद रहेगी। ऐसे में केवल 20 दिन ही खरीदी होना है, उसमें भी बारिश के समय के अनुसार पानी गिरने पर खरीदी प्रभावित होगी, जो खरीदी केन्द्र बनाए गए है, उन्होंने भी जिला प्रशासन को गुमराह किया है, केवल खरीदी शुरू करने की औपचारिकता की है, ना तो बिल बन रहे हैं, ना स्लाट बुक कर पा रहे है और जो खरीदी केन्द्र बनाए है, उन वेअर हाउस पर केवल 300 क्विंटल प्रतिदिन खरीदी की लिमिट रखी गई है, वेअर हाउस पर भी खरीदी की लिमिट 1200 क्विंटल से 1500 क्विंटल प्रतिदिन होनी चाहिए। खरीदी केन्द्र बढ़ाए जाने चाहिए, किसानों से मूंग 6 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी की जाना चाहिए। अगर दो दिन में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो किसान कांग्रेस किसानों के साथ धरना आंदोलन करने को बाध्य होगी।

मोहन बिश्नोई

अध्यक्ष, जिला किसान कांग्रेस हरदा