Harda News: कलेक्टर श्री सिंह ने दूरस्थ क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं देखीं, ग्राम बड़झिरी, लाखदेह, चूरनी और सिंगोड़ा का किया दौरा
हरदा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह ने गुरुवार शाम को टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम बड़झिरी, लाखदेह, चूरनी और सिंगोड़ा का दौरा कर वहां बनाए गए मतदान केंद्रों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने दूरस्थ क्षेत्र में स्थित इन ग्रामों में मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता न होने से वायरलेस सेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि मतदान के दिन संदेशों का आदान प्रदान आसानी से किया जा सके। उन्होंने इस दौरान निर्देश दिए कि सभी मतदान केंद्रों की रंगाई-पुताई, सफाई व मरम्मत कराई जाए, तथा सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए पेयजल व्यवस्था रेम्प की व्यवस्था,और महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था के साथ साथ विद्युत व्यवस्था और इनवर्टर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी मतदान केंद्रों पर लोकसभा निर्वाचन – 2024 के लिए मतदान की तिथि, मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्र में शामिल ग्रामों की जानकारी अंकित करने के निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने वहां उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर सरकार की योजनाओं का लाभ गांव में ग्रामीणों को मिलने, गांव की पेयजल समस्या, और उचित मूल्य की दुकान से सामग्री वितरण के संबंध में जानकारी भी ली। ग्राम बड़झिरी में उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क की रिपेयरिंग तत्काल करवाने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए।
______________
यह भी पढ़े –
- बड़ी खबर म.प्र. : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ जमानती वारंट, जाने क्या है मामला
- कितनी संपत्ति है राहुल गांधी की, जानिए पिछले 15 साल में कितनी बढ़ी
- सोने की कीमत: एक नजर चार्ट्स और ट्रेंड्स पर | Gold Rate To Day On 03 April 2024
- Big News: ताइवान में 25 साल का सबसे शक्तिशाली भूकंप, दहल गया ताइवान देखे विडियो
- MP News: शैक्षणिक सामग्री खरीदने हेतु बाध्य करने वाले स्कूलों पर हुई कार्रवाई