ब्रेकिंग
रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान

HARDA NEWS : अपहृता का वीडियो वायरल, गृहमंत्री शाह, मुख्यमंत्री शिवराज, नरोत्तम मिश्रा से लगाई बचाने की गुहार !

मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा के एक प्रतिष्ठित परिवार के करीबियों  द्वारा  शिकायत के मामले में पुलिस आरोपी सौरव पर अपहरण की एफआईआर दर्ज कर दस हज़ार इनाम भी रख चुकी है। फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरदा से पुलिसकर्मी आरोपी को लेने गए थे लेकिन  लौटते समय वो उन्हें चकमा देकर फरार हो गया था।

अपहृता ने मंडराते खतरे से बचाने की गुहार लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है। जो ट्विटर पर नरेंद्र सलूजा ने अपलोड किया है।

इधर, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल के अनुसार अपहृता की खोज जारी है। फरार आरोपी को भी तलाश कर रहे हैं। वायरल वीडियो की बात पर एसपी मनीष कुमार अग्रवाल कहते हैं कि अपहृता को कोई भ्रमित कर रहा है। हालांकि उन्होंने वीडियो की जानकारी नहीं होने की बात कही।

ट्विटर पर वायरल वीडियो लोड –

मिली जानकारी में ट्विटर पर नरेंद्र सलूजा नामक एकाउंट से वीडियो अपलोड कर एक ट्वीट जारी किया गया है। जिसमे लिखा है कि –

मामाजी इस भांजी का यह विडीओ सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है…
यह इस विडीओ में कह रही है कि इन्हें आपके कृषि मंत्री कमल पटेल से ख़तरा है…
निवेदन है कि इस विडीओ की सच्चाई का पता लगाकर इन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जावे…

देखिए ट्विटर की लिंक…

- Install Android App -

अपहृता ने क्या कहा –
मालूम हो, पूर्व में आरोपी के पक्ष में अपहृता का एक वीडियो वायरल होने को लेकर भी पुलिस ने स्पष्ठ न बोलकर, कोर्ट के समक्ष बयान होने के बाद ही कुछ कहने की बात कही थी। एक बार फिर अपहृता ने आरोपी सौरव के साथ बैठकर मुख्यमंत्री , गृह राज्य मंत्री व गृह् मंत्री अमित शाह से बचाने की गुहार लगाई है।

अपहृता ने अपने व सौरव के परिजनों को परेशान न करने की बात वीडियो में कही है। मालूम हो, पूर्व में एक वीडियो में अपहृता ने सौरव के साथ कोर्ट मैरिज कर लेने की बात कही थी।

इनका कहना है –
इधर, इस वायरल वीडियो के सम्बंध में जब भाजपा नेता राजू कमेडिया से बात की तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

– खबर पर कृषि मंत्री से मोबाइल पे संपर्क करने की कोशिश की गई तो वे आउट ऑफ कवरेज मिले। उनके पीए आकाश पटेल ने बताया कि मंत्रीजी प्रदेश से बाहर हैं।

– एसपी हरदा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि अपहृता की खोज जारी है। फरार आरोपी को भी तलाश कर रहे हैं। वायरल वीडियो की बात पर एसपी ने कहा कि अपहृता को कोई भ्रमित कर रहा है। हालांकि उन्होंने वीडियो की जानकारी नहीं होने की बात भी कही।