हरदा। अमर शहीद हेमू कालानी के शहीदी दिवस के
अवसर पर हरदा जिले में रक्तदान शिविर लगाया गया। भारतीय सिंधु सभा के नर्मदा पुरम संभाग प्रभारी सुनील छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को बडी सिंधी कालोनी, झूलेलाल मन्दिर प्रांगण में सिंधी समाज एवम् भारतीय सिंधु सभा के सयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यकर्म के आरंभ में समाज के वरिष्ठ समाज सेवी उपस्थित रहे झूलेलाल मन्दिर में पूजा कर अमर शहीद हेमू कालाणी एवम् सिंधी समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री खेमचन्द जी लालवानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रक्तदान आरंभ किया गया।
यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इसमें 40 लोगों ने रक्तदान किया।
इस कार्यक्रम में श्री रोचीराम लेखवानी, श्री गुलाब वरलानी तुलसीदास बसंतवाणी नानक जी हाशानी भारतीय सिंधू सभा के जिला अध्यक्ष संजय लोकवानी, भारतीय सिंधु सभ युवा मोर्चा के प्रदेश सह सचिव नवीन आसरानी, सहित कई सामाजिक बंधु उपस्थित हुए एवम् उन्होने रक्तदान किया।