ब्रेकिंग
रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान

Harda news: अमर शहीद हेमू कालानी के शहीदी दिवस के अवसर पर लगाया रक्तदान शिविर

हरदा। अमर शहीद हेमू कालानी के शहीदी दिवस के
अवसर पर हरदा जिले में रक्तदान शिविर लगाया गया। भारतीय सिंधु सभा के नर्मदा पुरम संभाग प्रभारी सुनील छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को बडी सिंधी कालोनी, झूलेलाल मन्दिर प्रांगण में सिंधी समाज एवम् भारतीय सिंधु सभा के सयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

- Install Android App -

कार्यकर्म के आरंभ में समाज के वरिष्ठ समाज सेवी उपस्थित रहे झूलेलाल मन्दिर में पूजा कर अमर शहीद हेमू कालाणी एवम् सिंधी समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री खेमचन्द जी लालवानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रक्तदान आरंभ किया गया।
यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इसमें 40 लोगों ने रक्तदान किया।
इस कार्यक्रम में श्री रोचीराम लेखवानी, श्री गुलाब वरलानी तुलसीदास बसंतवाणी नानक जी हाशानी भारतीय सिंधू सभा के जिला अध्यक्ष संजय लोकवानी, भारतीय सिंधु सभ युवा मोर्चा के प्रदेश सह सचिव नवीन आसरानी, सहित कई सामाजिक बंधु उपस्थित हुए एवम् उन्होने रक्तदान किया।