jhankar
ब्रेकिंग
ब्रेकिंग न्यूज़: ढाबे के बाहर दोस्तों में खूनी संघर्ष: एक युवक गंभीर, भोपाल रेफर ब्रेकिंग न्यूज़: 10 इनामी नक्सलियों का बड़ा आत्मसमर्पण शाजापुर : सीवरेज लाइन की वजह से घरों में पहुंच रहा नालियों का पानी नाम बदलकर शादी की और जेवर लेकर दुल्हन फरार, बजरंग दल ने थाने में सौंपा ज्ञापन स्मृति मंधाना-पलाश मुछाल की शादी हो गई है कैंसिल  सागर: बहेरिया थाना क्षेत्र में शराब को लेकर विवाद, तलवारें चलीं, फायरिंग हुई और गाड़ी में लगाई आग हरदा न्यूज़ : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा मे... भोपाल: हलालपुर के पास लाल बस डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला PM आवास योजना में घोटाला : बालाघाट नगरपालिका की वसूली प्रक्रिया पर संकट पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बाबा महाकाल के दर्शन किए

Harda News: सर्व ब्राह्मण समाज ने किया भगवान परशुराम का पूजन, शाम को गोधूलि बेला में किया गौ पूजन

हरदा : सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बड़ा मंदिर में भगवान परशुराम का पूजन,अभिषेक किया गया।इसके बाद हवन एवं महाआरती की गई।आचार्य पंडित ओमप्रकाश पुरोहित,पंडित भागीरथ शर्मा,पंडित हरिओम जोशी,पंडित मुरलीधर व्यास,पंडित विमल तिवारी,पंडित दीपक जोशी,पंडित प्रह्लाद अग्निहोत्री,पंडित राजेश व्यास,गणेश शर्मा,पंडित लक्ष्मणाचार्य,पंडित विशाल पुजारी के मार्गदर्शन में मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया।महाआरती के बाद कन्यभोज हुआ।इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के संरक्षक चंद्रकांत शुक्ला, मनोहरलाल शर्मा,अध्यक्ष राजेश पाराशर,कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य ओमप्रकाश पुरोहित,महामंत्री सुनील तिवारी,संयोजक नितेश बादर,उपाध्यक्ष रोहित तिवारी,लोकेश शर्मा,युवा इकाई अध्यक्ष संदीप पुरोहित,सचिव अमित दुबे,महिला इकाई अध्यक्ष विनीता राजोरिया,सचिव अदिति गुरु, सहित समाजजन उपस्थित थे।

विप्रो ने गौ ग्रास खिलाकर किया पूजन –

सर्व ब्राह्मण समाज संगठन ने शाम को गोधूलि बेला में दयोदय गौशाला पहुंचकर गौवंश को गौ ग्रास खिलाया,इसके बाद उन्हें चुनरी पहनाकर पूजन किया,वहीं आरती की।सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पाराशर ने कहा कि गौ पूजन सौभाग्य की बात है,उन्होंने सभी से गौशाला में सहयोग कर पुण्य लाभ की अपील की।इस दौरान बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

विष्णु सहस्रनाम पाठ का आयोजन –

- Install Android App -

सर्व ब्राह्मण समाज सदस्यों एवं विराट विष्णु सहस्रनाम मंडल द्वारा शाम को 7 बजे से बड़ा मंदिर में विष्णु सहस्रनाम पाठ किया गया।रात को सदस्यों ने परशुराम चौक पर दीप प्रज्वलित कर सभी को परशुराम जन्मोत्सव की बधाई दी।इस दौरान पंडित लक्ष्मीनारायण बादर,पंडित मनोहरलाल शर्मा,पंडित चंद्रकांत शुक्ला,अध्यक्ष राजेश पाराशर ने पूजन किया।

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –