हरदा जीआरपी ने आरोपी को इटारसी काे साैंपा
मकड़ाई समाचार हरदा। रेलवे स्टेशन पर साेमवार रात काे हावड़ा मेल से उतरे एक संदिग्ध काे जीाआरपी व आरपीएफ ने पूछताछ के लिए राेका ताे वह भागने लगा। उसे घेराबंदी कर मालगाेदाम के पास से पकड़ा। आरोपी के पास से चाेरी के तीन मोबाइल जब्त किए हैं। इसमें एक फरियादी यूपी के आंबेडकर नगर कन्यापुर का निकला।
जीआरपी ने उससे संपर्क किया है। दाे मोबाइल के पैटर्न लाॅक नहीं खुले। आरोपी ने मोबाइल इटारसी के आसपास ट्रेन से चुराए थे। हरदा जीाआरपी ने दूधडेयरी निवासी आरोपी सुरेश बंजारा पुत्र रमेश बंजारा 18 साल काे इटारसी जीाआरपी काे साैंप दिया है।
जीआरपी चाैकी प्रभारी ओपी गढ़वाल ने बताया कि मंगलवार रात काे आरोपी सुरेश हावड़ा मेल के एस-3 काेच से उतरा। गश्त के दाैरान मंगलवार रात काे आरपीएफ व जीाआरपी की संयुक्त टीम ने आरोपी उसे राेका ताे वह भाग निकला। उसे घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपी के पास से चाेरी के तीन मोबाइल जब्त किए। उन्होंने बताया कि चाेरी के एक मोबाइल का फरियादी रमेश पिता त्रिलोकीनाथ 50 साल निवासी यूपी आंबेडकर नगर कन्यापुर का रहने वाला है। उससे संपर्क किया है। उसके घर शादी है। उसने एक-दाे दिन में आने का बाेला है।
दाे मोबाइल के नहीं खुले पैटर्न लाॅक
चाैकी प्रभारी गढ़वाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसे इटारसी जीाआरपी काे साैंप दिया है। दाे मोबाइल के पैटर्न लाॅक नहीं खुले हैं। इस कारण दाेनाें मोबाइल के मालिकों का पता नहीं चल सका है। आरोपी भी किसका मोबाइल है यह कुछ बता नहीं पा रहा है। आगे की कार्रवाई इटारसी जीाआरपी करेगी।