हरदा : MD पावडर मामले में कांग्रेस ने पुलिस द्वारा 40 लाख के लेनदेन के लगाए आरोप , एसपी ने कहा कांग्रेस का आरोप बेबुनियाद , फिर भी कराएंगे जांच ! क्या है कमरा नम्बर 106 का राज !
हरदा : बीते कल कांग्रेसियों ने प्रेस वार्ता कर पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़े किए । कांग्रेस ने कई आरोप लगाए । इनमें एक मुद्दे का जिक्र किया जो शहर में बेहद चर्चा में है कि 12 अप्रैल रात्रि 10:30 बजे उड़ा बायपास के ऊपर पुलिस के द्वारा शहर के रहीसजादों को एमडी ड्रग्स के साथ कार में पकड़ा गया था। ये चर्चा पूरे शहर में हो रही है, लेकिन पुलिस रिकार्ड में इस प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है। यहां तक कि लोगों का कहना है कि इसमें लंबे स्तर पर (लगभग 40 लाख रूपये) लेन-देन भी हुआ है। हमारा पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन है कि इसमें कितनी सच्चाई है इसकी भी जाँच होना चाहिए और शहर में इस प्रकार की हो रही चर्चाओं पर विराम लगाने के लिए पुलिस विभाग को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा करना चाहिए।
हालांकि एसपी हरदा ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए जांच की भी बात कही। बहरहाल, कांग्रेस द्वारा उठाये गए सवालों की जांच होना ही चाहिए।
अब जनता का यह कहना है कि कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों के सम्बंध में कांग्रेस पास कोई पुष्ट प्रमाण हो तो उन्हें मीडिया के माध्यम से जनता जनार्दन के बीच लाना चाहिए। जिससे एसपी के द्वारा आरोपों को बेबुनियाद कहने की बात को बुनियाद मिल सके।
◆ इधर जनचर्चा में –
तवाकालोनी गोलीकांड के दूसरे वीडियो ने पहले वीडियो पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मसलन यदि दूसरा वीडियो वाकई सही है तो मौके पर ही आरोपी सुमित से गले मिलने वाले अभिषेक गुर्जर व अन्य ने सिटी कोतवाली जाकर ये रिपोर्ट क्यों दर्ज कराई।
◆ क्या है कमरा नम्बर 106, का राज़ –
वहीं जनचर्चा में हरदा के नवधनाढ्य परिवारों के बेटों द्वारा एक प्रतिष्ठित होटल में कमरा नम्बर 106 के हर समय बुक रहने व इस्तेमाल करने की चर्चा जोरों पर है।
आखिर वे कौन युवक हैं जो वक्त बेवक्त कमर नम्बर 106 का इस्तेमाल करते हैं। यदि इस होटल के कमरा नम्बर 106 के बुकिंगकर्ता युवकों और साथियों के नाम नम्बर आधारकार्ड मोबाइल नम्बर की जांच कर उनसे पूछताछ की जाए तो एक बड़े मामले का खुलासा हो सकता है। अब जबकि जनचर्चा में कमरे के नम्बर तक कि बात हो रही है तो होटल का राज़ भी खुलना चाहिए। और इस बात की जांच पुलिस को करना चाहिए जिससे एमडी मामले में कांग्रेस के लगे आरोप की पुष्टि हो सके।
◆ क्या कहा एसपी ने –
पुलिस प्रशासन ने लगातार एमडी ड्रग्स को लेकर बड़ी कार्यवाही की है। और आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। अवैध गतिविधियों में लिप्त कई गुंडे बदमाशो को जिला बदर भी किया है। जुआ शराब गांजे को लेकर भी कार्यवाही चल रही है।
हम किसी के भी दबाव में काम नहीं कर रहे है। फिर भी कांग्रेस बेबुनियाद आरोप लगा रही है। दो दिन पहले वाले मामले भी बड़ी कार्यवाही तुरंत की । फिर भी हम कांग्रेस के आरोपों की जांच करवाएंगे।
_ अभिनव चौकसे एसपी हरदा।