ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: एक ही परिवार के 3 लोगों ने की आत्महत्या :10 साल की बेटी बची ! चार दिन पहले मृतक के बड़... मां के पास सो रही नाबालिग को उठाकर सुनसान में ले जाकर पड़ोसियो ने किया दुष्कर्म!  बांग्लादेश में हिंदुओ के लिए तुगलकी फरमान-अजान के समय पूजा पाठ नही कर सकेंगें, अजान समय पर दुर्गा पं... अतिवर्षा से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये सभी जरूरी इंतजाम करें ! मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो ... नर्मदा नदी के तटों से दूर रहें, घाटों पर स्नान के लिये न जाएं !  कलेक्टर श्री सिंह ने की अपील हरदा:खनिज विभाग ने रेत का अवैध परिवहन करने वाले 2 ट्रेक्टर किए जप्त ! हंडिया: नर्मदा तट के आसपास के गांवो में रहने वाले ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे घाटों से दूर रहें... Big breaking NEWS: बानापुरा में एक ही परिवार में पति पत्नी और बच्चे की मौत ,पुलिस जांच में जुटी PM Kisan Yojana Beneficiary List 2024: ऐसे देखें अपना नाम और पाएं ₹2000 की 18वी किस्त Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana 2024 : अब बेटियों को मिलेंगे ₹25000, ऐसे करे आवेदन

स्वास्थ्य विभाग ने मच्छर जनित बीमारियों डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के प्रति बच्चों को किया जागरूक, दिलाई शपथ

अनिल उपाध्याय   खातेगांव 

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने मच्छर जनित बीमारियों डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के प्रति बच्चों को जागरूक किया। इसके लिए खातेगांव के शासकीय विद्यालय में कार्यक्रम हुआ।

- Install Android App -

विश्व मच्छर दिवस पर शासकीय व अन्य विद्यालयों में मलेरिया विभाग द्वारा डेगु, मलेरिया, चिकनगुनिया) जैसी बीमारियो के नियंत्रण के लिए जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर रहा है। विश्व मच्छर दिवस पर खातेगांव भी शपत्र दिलाकी गयी। अस्पताल में आने वाले मरीजो की चिकित्सकों द्वारा जांच की गई। इस अवसर पर मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्रीमती चंपा बघेल, डॉ रामपाल सुनवानिया ,राजेंद्र चौहान मलेरिया निरीक्षक सुमेरसिंह राठौड संदीप मेहता ,संतोष खोजा आदि मौजूद रहे।

विश्व मच्छर दिवस पर मलेरिया निरोधक सुमेरसिंह राठौर द्वारा कन्या स्कूल खातेगांव मे भी जाकर स्कूली बच्चो को डंगु, मलेरिया बीमारी के बारे मे जागरूक हेतु विस्तृत चर्चा की गयी एवं बचाव के उपाय बताए गये व शायद भी दिलायी गयी।

इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी श्रीमती चंपा बघेल ने बताया कि अब स्कूल में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को भी जागरूक किया जा रहा है। उनके मुताबिक, घरों में साफ-सफाई रखने और पानी न ठहरने देने से ही मच्छर जनित बीमारियों से बचा जा सकता है। इसलिए बच्चों को भी इस ओर प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि सभी इसके प्रति जागरूक हों। उन्होंने सभी बच्चों और शिक्षकों को अपने-अपने घरों में एक रविवार को ड्राइ-डे के रूप में मनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस दिन अपने घर में स्थित कूलरों को साफ करना चाहिए और उन्हें सुखाना चाहिए। इकसे अतिरिक्त, छत पर पड़े कबाड़, उसमें एकत्रित हुए बारिश के पानी को भी हटा कर साफ-सफाई करनी चाहिए।