ब्रेकिंग
मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त

Mahow Blast : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट तीन लोग झुलसे एक की मौत विधायक उषा ठाकुर ने दिए जांच के आदेश

हरदा ब्लास्ट के बाद के बाद महू में दूसरी घटना है, 

जहां पटाखा फैक्टी में विस्फोट हुआ है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 महू : इंदौर के करीब महू कोतवाली थाना क्षेत्र के अंबाचंदन में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में वहां काम कर रहे तीन मजदूर घायल हो गए। उन्हे इंदौर के चोइथराम अस्पताल भराया गया। उपचार के दौरान बुधवार को एक मजदूर की मौत हो गई।

विस्फोट में तीन मजदूर घायल –

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस व प्रशासन टीम मौके पर पहुंची जानकारी ली। यह पटाखा फैक्ट्री के मोहम्मद शाकिर खां नामक व्यक्ति की है। महू पटाखा ब्लास्ट मामले में विधायक उषा ठाकुर ने जांच कराने की बात कही। यह पटाखा फैक्ट्री अंबाचंदन गांव से भी यह पांच किलोमीटर दूर वनांचल में यह है। फैक्ट्री वन विभाग की जमीन लगी हुई निजी जमीन पर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार यहां पर 9 कमरों 10-12 के कमरें में सूतली बम बनाने का काम चलता था। जहां पर केमिकल मिलाकर बारूद बनाई जाती है| इसी दौरान विस्फोट हुआ और पूरा कमरा उड़ गया।तीन कर्मचारी रोहित पुत्र परमानंद उम्र 20 निवासी दतोदा, अर्जुन पुत्र नत्थू राठौड़ उम्र 27 वर्ष और उमेश पुत्र मणिक चौहान उम्र 29 दोनों निवासी पांढुर्णा जिला यवतमाल महाराष्ट्र झुलस गए। तीनों को इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

- Install Android App -

हरदा ब्लास्ट के बाद हुई थी जांच-

जब हरदा में पटाखा फैक्टी में ब्लास्ट हुआ था उस दौरान यहां भी जांच की गई थीं। सभी व्यवस्थाएं बनाने की बात कही गई थी। इस का लायसेंस 31 मार्च तक वैध था जिसके रिन्यूल के लिए आवेदन दिया जा चुका है।आग बुझाने के पर्याप्त साधन यहां पर पाए गए है।

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –