विधायक डॉक्टर आर के दोगने बने किसानो के सच्चे हितैषी : विधायक के प्रयास संघर्ष से जिले के किसानों को व्यापारियों को हुआ , करोड़ो का फायदा, पढ़े पूरी खबर विस्तार से
हरदा :- किसानों की तिसरी फसल मूंग हेतु गुरूवार शाम 05 बजे पानी छोड़ा जावेगा। हरदा जिले को मूंग फसल हेतु लगातार पानी मिलने से विगत 08 वर्षों में मूंग का रकबा 12310 से बढकर 1.45 लाख हेक्टेयर हो गया है। जिसका श्रेय हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने को जाता है। क्योंकि आज से 09 वर्ष पूर्व जब हरदा जिले के किसान अपनी तीसरी फसल मूंग हेतु पानी के लिए परेशान होकर इधर-उधर भटकते रहते थे। तब तत्कालीन हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा 30 मार्च 2016 को महात्मा गांधी जी का भेष धारण कर हाथ में लाठी और धोती पहन कर अर्द्धनग्न होकर विधानसभा पहुंचकर हरदा को मूंग फसल हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध कराये जाने की मांग कर धरना दिया गया।
हरदा विधायक द्वारा किए गए अनोखे धरना-प्रदर्शन पर सरकार को पानी देने हेतु विवष होना पड़ा। तब से आज तक हरदा जिले को लगातार मूंग फसल हेतु पानी मिल रहा है। जिसकी बदौलत हर वर्ष मूंग का रकबा बढ़ता गया और इस वर्ष पूर्व वर्षों की तुलना में 12 गुना ज्यादा मूंग की बोवनी की जावेगी। जिस पर समस्त क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हरदा विधायक डॉ. दोगने को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन सिंह मौर्य, महेश पटेल, राधेश्याम सिरोही, रामदीन पटेल, कैलाश पटेल, हिरालाल पटेल, भागीरथ पटेल, सुभाष पटेल, भूपेश पटेल, दशरथ पटेल, दुर्गादास पाटील, मोहन सांई, श्याम सिंह राजपूत, राजेश पटेल, संजय दुबे, आमीर पटेल, अशोक पटेल, गोविन्द व्यास, शंकर सोलंकी, सुरेन्द्र विश्नोई, संजय भायरे, अभीषेक जाणी, पेरक सरन, दीपक सारन, जीतू सारन, धीरू जाट, बीजू सिरोही, संजय विजगावने, राकेश सूरमा, अमर रोचलानी, धर्मेन्द्र चौहान, अनिल विश्नोई, अजय राजपूत, योगेश चौहान, भूपेन्द्र राजपूत, वीरू राजपूत, आनंद मांझी, भूपेश बाबल, देवीदीन चावड़ा, नरेश पाहुजा, महेश राठौर, राघवेन्द्र पारे, हरेराम विश्नोई, अरूण तिवारी, शशि तिवारी, सिद्धांत तिवारी, रामचरण शिन्दे, भीम सिंह केवट, प्रमोद तिवारी, किशोर केवट, दिनेश दुगाया, लक्ष्मीनारायण केवट, धर्मेन्द्र शिन्दे, विनय मालवीय व समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।