ब्रेकिंग
हरदा: किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराया जाएं: विधायक डॉक्टर दोगने रहटगांव: कलेक्टर श्री सिंह ने किया एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 सितंबर 2024 का राशिफल, आज इन चार राशि वालो पर होगी अचानक होगा धन लाभ, ... फौजी ने महिला को ब्लैकमेल कर होटल बुलाया फिर दुष्कर्म प्रायवेट पार्ट में गिलास डाला, मांगे 40-50 हजा... खंडवा: ककस एवं निगम का संयुक्त प्रयास, श्रीगणेश पांडालों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का द... मकड़ाई: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने विधायक अभिजीत शाह के पिताजी अजय शाह जी के न... नवरात्रि कब से शुरू होगी माँ दुर्गा किस पर सवार होकर आ रही ! नवरात्रि 3 से 11अक्टूबर तक रहेगी 12 अक्... खंडवा: डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले दोषियों पर की जाए कार्रवाई-शिवसेना नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: सामाजिक चेतना केन्द्रों का संचालन 22 सितंबर को असाक्षरों की होने वाली है... हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने टिमरनी क्षेत्र के ग्रामों का दौरा किया !   स्कूल, छात्रावास, अस्पताल और ...

Sidhi News : सीधी में आदिवासी युवतियों के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस जांच पूरी,आरोपियों को गिरफतार कर उनके मकानों पर चला बुलडोजर

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सीधी : पुलिस ने आदिवासी युवती की शिकायत के बाद से तुरंत एक्शन में आई। घटना स्थल से पुलिस को टूटी चूड़िया अन्य सामग्री मिली इधर पुलिस ने आरोपितों का ब्लैड सैंपलिंग, डीएनए टेस्ट, एएफसल सहित अन्य महत्वपूर्ण जांच पूरी कर ली गई है।

दुष्कर्म मामले में चार एफआईआर दर्ज की जा चुकी –

ज्ञात हो कि 16 मई को सीधी जिले के मझौली थाना में बृजेश प्रजापति की पहली शिकायत एक आदिवासी युवती ने दर्ज कराई। इसके बाद तीन अन्य पीड़िताओं ने अलग अलग दिन हुए दुष्कर्म की शिकायतें दर्ज। युवतियों ने बताया कि लोक लज्जा के कारण अभी तक चुप थी जब मामलें में शिकायत दर्ज हुई तो हिम्मत आई।

आरोपियों को गिरफतार कर उनके मकानों पर चला बुलडोजर 

सीधी दुष्कर्म कांड का मुख्य आरोपी ब्रजेश प्रजापति पिता ददुल्ला उम्र 30 वर्ष निवासी मझौला सहित अन्य 3 अन्य सह आरोपियों को भी गिरफतार किया गया। मंगलवार को पीड़िताओं ने उसकी शिनाख्त की थी। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा उसके मकान पर शनिवार को बुलडोजर भी चलाया गया। मंगलवार को सह आरोपियों के हिस्से के कमरों पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान राजस्व और पुलिस की जांच टीम मौके पर मौजूद थी। इधर पुलिस जांच टीम द्वारा रिर्पोट तैयार की जा चुकी हैं।

अपराध से पहले यूट्यूब पर सर्च करता था –

पुलिस अभिरक्षा में आरोपी ने बताया कि पहले वह स्टील फैक्टरी में काम करता था। जहां उसके हाथ पैर जल गए थे। वहां से काम छोड़कर यहां पर ससुराल आ गया था। वह पहले भी अपराधिक घटनाएं कर चुका था। वह बहुत शातिर दिमाग का था अपराध करने से पहले यूटयूब पर सर्च करता थां इसी दौरान उसने मैजिक एप को देखा जिसमें आदमी की आवाज को महिला की आवाज में बदला जा सकता था। यह उसका रास्ता मिल गया।

ब्रजेश बना अर्चना मैडम –

ब्रजेश प्रजापति आदिवासी छात्राओं को अपनी हरकतों का शिकार बनाता था। इसके लिए बीच जंगल में एक पुरान जर्जर सा मकान देख रखा  था। स्कूल कालेज की छात्राओं को सरकारी योजना का लाभ दिलाने या छात्रवृत्ति का फार्म भरने के लिए अर्चना मैडम बनकर एक खास जगह पर बुलाता था और कहता मेरा बेटा आपको लेकर आ जायेगा फिर खुद बाइक पर जाकर उन लड़कियों को जंगल में बने मकान तक ले जाता अगर लड़कियां पूछे कि ये कहां ले जा रहे तो कहता कि ये शार्टकट रास्ता हैं।

एक युवती से 4-5 बार करता था दुष्कर्म –

आरोपी बरगला कर योजना का लाभ दिलाने के बहाने उन्हे सूनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ 4-5 बार दुष्कर्म करता था और रात में दूर जंगल में ले जाकर छोड़ देता था। इसके बाद बेचारी पीड़िताएं भटकते हुए दूसरे दिन सुबह घर पहुंचती थी। दुष्कर्म से पहले उनका मोबाईल और रुपये छीन लेता और उनसे मारपीट भी करता था। पुलिस ने उसके पास से 16 मोबाईल जब्त किए हैं। वह जो भी हरकत करता था अपने चचेरे सालों का जरुर बताता था। पुलिस ने 3 अन्य को सह आरोपी बनताया हैं। संदीप पिता वंशगोपाल प्रजापति 20 वर्ष, राहुल पिता वंशगोपाल प्रजापति उम्र 24 वर्ष और लवकुश पिता मंगल प्रसाद प्रजापति उम्र 23 सभी निवासी मड़वास मझौली के द्वारा लूटे गए मोबाइल बेचता था।

आरोपी ने एक नाबालिग और अन्य 7 युवतियों से  किया दुष्कर्म –

इस मामलें में अब चार एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। आरोपी द्वारा एक नाबालिग और अन्य 7 युवतियों से दुष्कर्म की घटना अंजाम दे चुका है। चार दिन रिमांड पर रहे आरोपियों को आज बुधवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा। मंगलवार को पीड़ितों द्वारा आरोपियों की शिनाख्त करा ली गई।जांच टीम द्वारा रिर्पोट तैयार कर ली गई है। इधर एसपी वर्मा ने भी पीड़िताओ को भरोसा दिलाया कि उन्हे न्याय मिलेगा और आरोपियों को कठोर दंड।

- Install Android App -

👇⭕हरदा की बड़ी खबरे👇

Harda: बीते 24 घंटे तीन जानलेवा हमले की वारदात, लगातार जिले में गुंडे बदमाशो के हौसले बुलंद हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन कब गुंडे बदमाशो का निकालेगा जुलूस।

रहटगांव : सांप के काटने से जिस महिला की हुई थी मृत्यु उस जहरीले सांप को सर्प मित्र ने ढूंढ निकाला, तीन दिन से घर के अंदर ही था जहरीला हत्यारा सांप

हंडिया : घर के आंगन में सो रहे युवक पर धारदार हथियार चाकू से हमला FIR दर्ज !

Red Alert M.p/U.p : देश में 17 स्थानों पर पारा पहुंचा 48° पार, भोपाल, हरदा, इंदौर, बढ़ा लू का खतरा

Harda BIG news:फोरलेन छोटी हरदा में युवक के उपर प्राण घातक हमला, तीन बदमाशो पर धारा 307 का केस दर्ज

Sirali big news: 9 वर्षीय बालक की लाश मिली, नाले में डूबने से हुई मौत