ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 19/05/2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda BIG news: आरोपी से पिस्तौल कारतूस जब्त, आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ी, कोर्ट ने भेजा जेल Khandwa News: जब तक आपका शरीर स्वस्थ नहीं है तो आपका मन मस्तिष्क कैसे स्वस्थ रह सकता है। डॉ अरुण जोश... Harda News: बलाही समाज विवाह सम्मेलन समिति हंडिया की बैठक रविवार को Harda News: पानी की समस्या को लेकर किसानों ने हरदा विधायक डॉ. दोगने को सोपा ज्ञापन Harda News: मानवता शर्मसार एंबुलेंस नहीं मिली तो हाथ ठेले पर युवक ने अपनी मां को ले गया! सीएमएचओ बोल... Harda Mandi Bhav: आज 18/05/2024 का हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव | Harda Mandi Rates Today खातेगांव : नेमावर के युवक का शव सीहोर जिले में एक पुलिया के नीचे मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी , पुलि... खातेगांव : रविवार सुबह 07 से 11 तक रहेगी विद्युत सप्लाई बंद BIG News : क्या भाजपा 400 आंकड़ा पार कर पायेगी...? दिया अमित शाह ने जबाब

Timarni News: चैनल की TRP बढ़ाने वेब पोर्टल के तथाकथित पत्रकार ने जननी 108 एंबुलेंस वाहन चालक को किया बदनाम!

टिमरनी : पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। एक अच्छे सच्चे ईमानदार पत्रकार का काम है। जनता की आवाज को उठाना अन्याय अत्याचार, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना। वही पत्रकार का काम पक्ष विपक्ष दोनों की बात को रखना भी उसका कर्तव्य है। लेकिन वर्तमान समय में कई ऐसे लोग पत्रकारिता के क्षेत्र में आ गए। जो सिर्फ टीआरपी के लिए निजी स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकते है। जिनके कारण पत्रकारिता बदनाम हो रही।

जननी एंबुलेंस वाहन चालक का पक्ष नही लिखा,एक पक्षीय खबर लगाकर बदनाम किया।

मात्र 09 हजार रुपए महीने में एंबुलेंस वाहन चलाने वाले ड्राइवर जो 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहते है। उनके कारण कई घायलों को समय से अस्पताल पहुंचाने का काम किया जाता है।  लेकिन एक तथाकथित पत्रकार ने टी आरपी झूठी वाहवाही बटोरने के कारण संजीवनी जननी 108 एंबुलेंस के वाहन चालक को बदनाम करने का काम किया।

दरअसल पूरा मामला रहटगांव के ग्राम खुमी का है।

मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया अपना दर्द ड्राइवर बोला मेरा पक्ष सुनने को तैयार नही, बोला बदनाम कर दूंगा। 13 अप्रैल को हुआ टिमरनी अस्पताल की जननी 108 एंबुलेंस वाहन चालक राहुल दुनगे एक डिलेवरी केस में टिमरनी अस्पताल की जननी एंबुलेंस गाड़ी नंबर cg 04 NZ 5946 से 13 अप्रैल को 9 बजकर 30 मिनिट पर आईडी केस ड्राफ मिला। महिला का नाम समोती बाई पति हरिओम है। उक्त महिला को रहटगांव अस्पताल से लेकर उसके गांव खुमी छोड़ने गया था।

इसी दौरान एक तथाकथित पत्रकार ने खुमी गांव के आगे जननी 108 एंबुलेंस वाहन को रोका। और बोला की जंगल में रिश्तेदार को छोड़ने मजे करने जा रहे हो। ओर विडियो बनाने लगा। ड्राइवर बोला पत्रकार महोदय मेरा कोई रिश्तेदार नही रहता। मेरी गाड़ी की एक स्टेपनी गवासेन में है। उसे लेने जा रहा हु। इसी लिए इस रास्ते से जा रहा हु। लेकिन तथाकथित पत्रकार विडियो बनाते रहा। और दूसरे दिन अपने बेब पोर्टल पर खबर लगाकर जननी एंबुलेंस वाहन चालक को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

जिसके कारण एंबुलेंस वाहन ड्राइवर को बेवजह परेशान होना पड़ा। ओर अधिकारियो की डाट फटकार भी खाना पड़ा। इतना ही नहीं उक्त ड्राइवर को भोपाल कार्यालय जाकर नोटिस का जबाव देना पड़ा।

- Install Android App -

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –

Don`t copy text!