ब्रेकिंग
रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान

तूफानी रफ्तार : 25 फीट दूरी तक उछलकर नाले में पलटी कार, एयर बैग खुलने से बची युवक की जान

मकड़ाई समाचार भोपाल। राजधानी में नर्मदापुरम रोड पर शनिवार देर रात करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसा बरकतउल्लाह विवि के गेट के पास हुआ। कार में सवार युवक सुनसान सर्विस रोड पर तेजी से कार को दौड़ा रहा था, तभी अचानक सामने की ओर से एक कार आ गई। उससे बचने के चक्‍कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और कार फुटपाथ के पत्‍थरों से टकराकर करीब 25 फीट दूर तक उछली और नाले में गिरते हुए पलट गई। गनीमत रही कि टक्‍कर होते ही कार में ड्राइवर सीट के एयरबैग खुल गए, जिससे युवक की जान बच गई। दुर्घटना में घायल युवक को राहगीरों ने बमुश्किल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर बागसेवनिया पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

- Install Android App -

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार क्रमांक एमपी04 ईसी 5016 का चालक सर्विस रोड पर तेज रफ्तार से एम्प्री से बागसेवनिया थाने की ओर जा रहा था। तभी बीयू के गेट के पास एक अन्य कार उसके सामने आ गई, जो बेहद कम फासले से टकराने से बची। इसके बाद चालक युवक कार पर से नियंत्रण बैठा। अनियंत्रित कार बीयू के गेट से 500 मीटर आगे फुटपाथ से टकराकर लगभग 25 फीट दूरी तक उछली और नाले में जाकर पलट गई। हादसा होते देख कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया। उन्‍हीं में से कुछ लोगों ने नाले में उतरकर युवक को कार से निकाला। एयर बैग खुलने की वजह उसे ऊपरी तौर पर गंभीर चोटें नहीं आई। परिवहन पोर्टल के रिकॉर्ड के अनुसार कार चांदबड़ राजीव नगर में रहने वाले अमोल तिवारी के नाम रजिस्‍टर्ड है।