ब्रेकिंग
निर्वाचन आयोग ही नहीं गंभीर - मप्र मुख्यमंत्री ने भी कैमरे के सामने डाला वोट, कक्ष में हुआ फोटोसेशन... Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 13/05/2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda: श्रीराम ट्रासपोर्ट फायनेंस कम्पनी से वाहन लोन लिया,लेकिन चुकाया नहीं , चेक हुआ बाउंस अब कोर्ट... खंडवा : उडान फरिश्तों की” समर केम्प का हुआ शुभारम्भ Harda News: सोनतलाई, झांजरी नहर पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू,किसान बोले ज़ब तक पर्याप्त पानी नही मिलेग... Big News Harda: पूर्व मंत्री कमल पटेल सहित तीन अन्य पर FIR दर्ज ,पीठासीन अधिकारी निलंबित खातेगांव/देवास : कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने मतदाताओं से लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान की अपील की Big News Dewas: नानसा गांव में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, लड़की और ससुर घायल खातेगांव : देवास, सोनकच्‍छ, हाटपीपल्‍या और बागली विधानसभा में लोकसभा निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां प... MP Big NEWS: BJP पूर्व जिलाध्यक्ष की सड़क हादसे में हुई मौत, पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी।

फोन पर मिस्ड कॉल से हुआ प्यार, फिर चढ़ा दीवानी लड़की को प्यार का भूत, लड़के से शादी रचाने पहुँच गई मथुरा !

अलीगढ/मथुरा। गलती से दूसरे के नंबर चली गई एक मिस्ड कॉल और फिर उस पर कॉल बैक करने से शुरू हुई प्रेम कहानी परवान चढ़ पायेगी या नहीं, खुद इस लड़की और लड़के ने भी नहीं सोचा था। लेकिन दोनों के बीच हल्की – फुल्की बातों के सिलसिले के साथ मोहब्बत ऐसी परवान चढ़ी कि लड़की ने लड़के से मिलने के लिए अपना घर छोड़ दिया। वह अलीगढ से भागकर मधुरा पहुंच गई। अलग – अलग जाति के इस जोड़े ने शादी करने की ठानी और शायद कर भी लेते अगर लड़की के घरवाले उसे ढूंढते- ढूंढते समय से मथुरा न पहुंच गए होते। बहरहाल, लड़की के घरवालों ने दोनों को मथुरा में खोज निकाला और समझा बुझाकर लड़की को अपने साथ अलीगढ वापस ले जाने की कोशिश की। लेकिन लड़की ने इनकार कर दिया। जब घरवाले हार गए तो दोनों को लेकर सैर कोतवाली पहुंचे। वहां कल से ही लड़का लड़की दोनों को समझाने की कोशिश हो रही है। सूत्रों का कहना है कि देर रात लड़का तो दबाव में आकर शादी न करने के लिए मान गया है लेकिन लड़की किसी भी तरह तैयार नहीं हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की इस लड़की ने अपने किसी परिचित को मोबाइल से फोन किया था। वह कॉल गलती से इस लड़के के मोबाइल पर लग गई। लड़की ने तुरत फोन काट दिया लेकिन लड़के ने उसके नबर पर कॉल बैक किया तो दोनों एक – दूसरे की आवाज सुनकर पहली ही बार में एक – दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला सा शुरू होग गया। दोनों के बीच रोज घंटे – दो घंटे और फिर दिन – रात कभी भी , कितने भी वक्त तक बातें होने लगी। देखते ही देखते दोनों एक – दूसरे से मोहब्बत करने लगे और फिर बातचीत में ही दोनों ने साथ जीने – मरने का फैसला कर लिया।

मोबाइल पर चल रहे इस प्रेम प्रसग के बारे में कुछ दिनों बाद घरवालों को भी भनक लगी। घरवालों ने पता किया तो दोनों अलग – अलग जाति के निकले। परिवार के लोग इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए। लड़की के घरवालों ने उस पर बंदिशे लगानी शुरू कर दी। लड़की ने इसका विरोध किया। जब बदिशे बढ़ने लगी तो उसने घर छोड़ने का फैसला कर लिया और मगलवार को चुपचाप घर से निकलकर नौहझील में लड़के के पास जा पहुंची। कुछ घटे बाद ही लड़की के घरवाले भी उसे ढूंढते हुए वहां आ पहुंचे। उन्होंने लड़की से साथ चलने को कहा तो वह शादी की मांग पर अड़ गई। समझाने – बुझाने के बाद भी कोई हल न निकला तो लड़की के परिवारवाले दोनों को लेकर कोतवाली खैर पहुंचे। बताया जा रहा है कि कोतवाली में देर रात तक दोनों को समझाने की कोशिशें होती रहीं। लड़का तो देर रात दबाव में आकर शादी न करने को राजी हो गया लेकिन लड़की अब भी उसी से शादी करने पर अड़ी है। यहां तक कि उसने अपने घरवालों को खुदकुशी की धमकी भी दे दी। पुलिस की मौजूदगी मे दोनों पक्षों के बीच अभी भी सुलह – सफाई की कोशिश चल रही है। उधर , पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं। दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है। किसी भी पक्ष से शिकायत नहीं मिली है। इस मामले में यदि बातचीत से समाधान नहीं निकला तो पुलिस विधि अनुसार कार्रवाई करेगी।

- Install Android App -

Don`t copy text!