ब्रेकिंग
जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast Lado Laxmi Yojana Haryana: महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, हर महीने ₹2100 

Farmer Protest Delhi: शंभू बॉर्डर पर आज भी किसानों का भारी हंगामा, इंटरनेट सेवाएं 15 फरवरी तक बंद

किसान आंदोलन के बहाने विपक्षी दल कर रहे हैं राजनीति, किसान आंदोलन में अलग पंजाब की मांग और खालिस्तान समर्थन में लग रहे नारे, वीडियो आये सामने –

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली : किसानों का आंदोलन गति पकड़ता जा रहा हैं | जहां एक ओर सरकार किसानों को दिल्ली में घुसने नही देना चाहती है, तो दूसरी ओर किसान भारी संख्या में दिल्ली मे जाने के लिए अडे़ हुए है। किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य समेंत अपनी अन्य मांगो को लेकर आंदोलन छेड़ रखा है। किसान संगठनों के आहवान पर देश भर के किसान दिल्ली पहुंचने की जुगत में लगे है तो राज्य सरकार की पुलिस ने किसान नेताओ की धर पकड़ कर उन्हे थानें में बिठाया है। किसान आंदोलन का बुधवार को दूसरा दिन है। पंजाब और हरियाणा बार्डर पर आज भी भारी हंगामा हो रहा है। मंगलवार को किसान जैसे ही शंभू बॉर्डर पर पहुंचे थें | कि हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस पर दोनो तरफ से विवाद हुआ। पुलिस ने किसानों को खदेड़ने के लिए  अश्रु गैस के गोले भी छोड़े। इन सब के बीच करीब आधा सैकड़ा पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे है।

सरकार हर मुद्दे पर बात करने का तैयार है –

इधर सरकार के नुमाइंदो द्वारा यह बात कही जा रही है कि सरकार किसानों से हर मुद्दे पर बात करने को तैयार है। दोनो के मध्य में वार्ता शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए।किसानों के आंदोलन से आमजन को परेशानी न हो और आने-जाने वाले राहगीरो को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नही करना पडे़। इधर दिल्ली में धारा 144 में लगा दी गई है। दिल्ली से लगी हरियाणा और उ.प्र. की सीमाओ को सील कर दिया गया है।

किसान और पुलिस के बीच झड़प –

शंभू और जींद के दातासिंह वाला बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों की बीच कई बार टकराव हुआ। पथराव कर रहे और बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे किसानों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले, वाटर कैनन और रबड़ की गोलियां चलाईं। जींद में लाठियां बरसाई गईं। दोनों बॉर्डर पर हुए टकराव में लगभग 100 किसान व अंबाला के नारायणगढ़ के डीएसपी आदर्शदीप समेत पुलिस व अर्धसैनिक बलों के 27 जवान घायल हुए हैं। पंजाब-हरियाणा सीमा के 14 में से तीन एंट्री प्वांइट्स पर करीब 20 हजार किसान जमा हैं।

खालिस्तान के समर्थन में आवाज –

- Install Android App -

शंभू बॉर्डर पर आज भी भारी हंगामा हो सकता है। किसानों का कहना है कि उन्हें गलत तरीके से रोका जा रहा है। वहीं एक पक्ष आरोप लगा रहा है कि जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस पर हमला कर रहे हैं, वे किसान नहीं है। प्रदर्शन के दौरान कुछ ऐसे भी वीडियो सामने आए, जो अलग पंजाब की मांग कर रहे हैं और खालिस्तान के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं।

मोबाइल, इंटरनेट सेवाएं 15 फरवरी तक बंद –

हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाएं 15 फरवरी तक बंद कर दी गई हैं।

किसान आंदोलन के बहाने राजनीति –

किसान आंदोलन के बहाने लोगो ने अपनी राजनीति रोटियां भी सेकनी शुरु कर दी है। किसान आंदोलन की आढ़ में विपक्षी दलों के मूंह भी खुलने शुरु हो गए है। कुछ नेताओ ने किसानों से हमदर्दी दिखाते हुए किसानों के पक्ष में सुर साधना शुरु कर दिया है। किसानों की आढ़ में सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है।पंजाब से शिरोमणी अकाली दल प्रमुख,आम आदमी सरकार से केजरीवाल,मप्र से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी द्वारा किसानों के पक्ष में बात कही जा रही है।किसानों की मांग को जायज बता रहे है।

________________________________

यह भी पढ़े –