हरदा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य सिंह ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आरोपी विपिन पवार पिता बलराम पवार, निवासी गोसाई मंदिर के पास गोलापुरा हरदा को 06 माह की समय अवधि के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। इस अवधि में आरोपी हरदा जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिलों नर्मदापुरम, देवास, खंडवा, सीहोर और बैतूल जिलों की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेगा।
इधर सूत्रों की माने तो सिराली और रहटगांव थाना क्षेत्र में पूर्व में जिला बदर किए गए। बदमाश अभी भी जिले के अंदर ही घूम रहे है। बीते दिनों सिराली थाना क्षेत्र के दो गांव में जिला बदर गुंडे खुलेआम घूम रहे थे। सिराली पुलिस को सूचना भी दी गई थी। लेकिन उनको पकड़ने की कार्यवाही नही हुई। वही एक जिला बदर बदमाश से तो एक गांव का कोटवार भी बहुत परेशान है। ग्राम कोटवार और एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि दो जिला बदर अभी भी हरदा जिले में घूम रहे है।