ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: आयुष विभाग द्वारा आयोजित किए गए आयुष्मान आरोग्य शिविर हरदा: कृषि विशेषज्ञों ने खेतो में पहुंचकर  किसानों को दी सलाह हंडिया: टी आई कवरेती की कार्यवाही से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप, फिर लगभग 60 हजार कीमत की अवैध शर... हंडिया:  मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई नर्मदा में डुबकी!दान पुण्य कर मांगी सुख समृद्धि... हरदा: स्वदेशी मेले की अनुमति निरस्त की जाएं! कांग्रेस नेताओ ने कलेक्टर से की मांग! Harda: पतंग उड़ाकर और तिल के लड्डू वितरित कर मनाई मकर संक्रांति Harda blast: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को दी 15-15 लाख की मदद शिवपुर में कतिया समाज युवा संगठन का शपथग्रहण समारोह हुआ संपन्न वर्ष 2025 का आज पहला अमृत स्नान: लाखो साधु संतों सहित लाखो श्रद्धालुओं ने मां गंगा में लगाई आस्था की...

हरदा बड़ी खबर: छीपाबड़ पुलिस को मिली सफलता, चारूवा सारसुद के बीच लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे गिरोह का हुआ पर्दाफाश!

हरदा। हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के चारूवा और सारसूदर के बीच एक लुटेरी गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया। मिली जानकारी के अनुसार लगातार कई लूट की वारदात उस क्षेत्र में आए दिन हो रही थी। बीते दिनों नर्मदापूरम जिले के एक युवक के साथ भी लूट की वारदात अज्ञात लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर की थी। इस मामले में पुलिस अधिक्षक अभिनव चौकसे ने गंभीरता से घटना को संज्ञान में लेते हुए। पुलिस टीम बनाकर इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धर पकड़ की गई। और आरोपियों को ढूंढ निकाला गया।

आज पुलिस कंट्रोल में जिला पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने प्रेस वार्ता में उक्त वारदात का खुलासा किया।

इस दौरान उन्होंने बताया की दिनांक 19.08.24 राखी पर्व को रात करीबन 09 बजे पडवा फांटे के पास फरियादी अजय राजपूत को मोटर साईकिल से ओवरटेक कर फरियादी अजय से चाकू एवं पिस्टल की नोंक पर डरा धमका कर 7000 रूपये नगदी, सैमसंग कंपनी का मोबाईल एवं हाथ में पहनी घडी लूट ली। इस दौरान फरियादी अजय राजपूत की गाड़ी की चाबी भी छुड़ाकर झाडी में फेंक दी। जिससे फरियादी पीडित अजय राजपूत आरोपियों का पीछा न कर सकें।

उक्त घटना कर चारों आरोपी अपने बिना नंबर स्पेलेंडर मो.सा.पर बैठकर चारूवा की तरफ भाग गए।

फरियादी अजय राजपूत की रिपोर्ट पर थाना छीपाबड़ में अपराध क्रमांक 298/24 धारा 309(4) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था आरोपियों की धर पकड हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा के आदेश से एसडीओपी खिरकिया के निर्देशानुसार टीम गठित की गई. पुलिस टीम व्दारा सभी ढाबे, दुकान एवं रोड पर लगे सभी सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज चैक किये गए। पुलिस टीम सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पटेल ढाबा भिरंगी गेट पहुंचे। जहां बताए हुलिए के व्यक्तियों की सीसीटीव्ही फुटेज एवं फोटो प्राप्त हुई. उक्त आरोपियों की फुटेज गांव गांव लोगों को दिखाकर आरोपियों की पतारशी का प्रयास किया गया आरोपियों का कोई पता नहीं चला फिर जरिए मुखविर सूचना प्राप्त हुई ।

कि बताए हुलिए के चार व्यक्ति एक ही मोटर साईकिल से पोखरनी से छीपाबड़ की तरफ आ रहे है।

- Install Android App -

जो मुखविर की सूचना पर सूचना तस्दीक हेतू पुलिस टीम रवाना हुई और आरोपियों को फारेस्ट नाका छीपाबड़ पर घेराबंदी कर पकडा उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम तुलाराम पिता अशोक नाथ, शुभम पिता बलीराम पाचोले एवं दो विधि विवादित बालक होना बताया जिन्होनें पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपियों से एक खटका दार चाकू कीमत 500 रुपये, लाईटर वाली पिस्टल कीमत 700 रुपये, फरियादी अजय राजपूत का मोबाईल कीमत 25000 रुपये व घड़ी कीमत 5000 रुपये तथा 1750 रूपये, घटना में प्रयुक्त काले रंग की मोटर सायकल स्पेलेन्डर कीमत 80 हजार रुपये विधिवत जप्त किये गये।

आरोपियों व्दारा शेष रूपये खर्च करना बताया गया. आरोपियों से कुल माल मशरुका कीमती करीबन 01 लाख 12 हजार 750 रुपये का विधिवत जप्त किया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर रिमांड में लिया है।

आरोपियों को पकड़ने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका।

आरोपियों की गिरफ्तारी में मनोज सिंह थाना प्रभारी छीपाबड उपनिरी. मानवेन्द्र सिंह भादौरिया, उनि. रिपुदमन सिंह राजपूत, उपनिरी. संतोष श्रीवास्तव, उपनिरी. कमलसिंह ठाकुर, उपनिरी. प्रियंका पाठक प्र.आर. 128 कंचन सिंह, प्र.आर. 116 तुषार धनगर, प्रआर, सुनील बघेल, आर. त्रिवेन्द्र तोमर, 167 लोकेश सातपुते, 120 शैलेन्द्र नरवारिया की विशेष भूमिका रही।

हरदा: नर्मदा पुरम जिले के युवक के साथ सारसुद चारूवा के पास 4 अज्ञात बदमाशो ने देशी कट्टा अड़ाकर लूटा ! पीड़ित ने थाने में की शिकायत!