ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

Bhopal News: 5वीं-8वीं के परीक्षार्थी निम्न प्रक्रिया के जरिए अपना रिजल्ट आनलाइन देख सकते

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। प्रदेश के कक्षा 5वी और 8वी की परीक्षाओ के परिणाम आज घोषित किए जा रहे है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा परीक्षाओ के परिणाम घोषित किए जा रहे है। इस परीक्षा 2024 में पांचवीं कक्षा के 12 लाख से अधिक और आठवीं कक्षा के 11 लाख से अधिक बच्‍चे सहित करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। विद्यार्थी दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट पर लागइन कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे और अंकों का विवरण डाउनलोड कर सकेंगे।विद्यार्थी को अपना रिजल्ट देखने के लिए लागइन के रूप में अपना समग्र आइडी,रोल नंबर और विंडो में दर्शाया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

  5वीं-8वीं के परीक्षार्थी निम्न प्रक्रिया के जरिए अपना रिजल्ट आनलाइन देख सकते हैं।

सबसे पहले राज्य शिक्षा केंद्र की आधिकारिक परिणाम वेबसाइट – rskmp.in पर जाएं।

- Install Android App -

इसमें ‘आरकेएसएमपी 5वीं/8वीं कक्षा परीक्षा परिणाम 2024′ वाले लिंक पर क्लिक करें।

अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।

सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्क्रीन पर मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं या 8वीं का परीक्षा परिणाम प्रदर्शित होगा। मार्कशीट डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

MP News