Harda News : हंडिया से उचान तक सायकल चलाकर करेंगे मतदाताओं को जागरूक

हरदा : लोकसभा निर्वाचन के लिए हरदा जिले में 7 मई को मतदान होगा। मतदान से पहले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में 20 अप्रैल शनिवार को सायकल रैली आयोजित की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी व स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि यह सायकल रैली सुबह 6ः30 बजे ग्राम हंडिया से प्रारम्भ होकर ग्राम ऊॅचान तक जायेेगी। सायकल रैली को कलेक्टर श्री आदित्य सिंह हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली में कलेक्टर के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोहित सिसोनिया एवं अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौडा भी शामिल होंगे। रैली हंडिया से मांगरूल, सगोदा, नयागांव होते हुये ऊॅचान पहुँचेगी। रैली में जिला प्रशासन के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी, जागरूक युवा एवं अन्य मतदाता भी शामिल होंगे।

______________

- Install Android App -

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –