हरदा (आदमपुर) : सरपंच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराया, साहब 25 साल से एक किलो मीटर तक कीचड़ वाली सड़क से होकर निकलते है । ग्रामीण, आप हमारे गांव की सड़क बनवा दो!

रिपोर्ट – शुभम इंदौरे, हरदा : जिले की ग्राम पंचायत आदमपुर में हंडिया से करताना मार्ग जो आदमपुर से होते हुए जाता है ।बाईपास हंडिया भमोरी आदमपुर नांद्रा गुलास करताना और आसपास के गांव इस रास्ते से लगे हैं। ग्राम पंचायत आदमपुर से यह बायपास रोड है।

24 घंटे यह रास्ता चलता है ग्राम पंचायत आदमपुर में 1 किलोमीटर का रोड है । वह आज तक नहीं बना है कितने ही नेता आ चुके हैं । चुनाव समय भी नेता आते है आश्वासन देते है। की रोड जल्दी बनेगा। लेकिन पिछले 25 साल से तो यही सुनते आ रहे हैं। की रोड बनेगा रोड बनेगा अभी तक नहीं बना है ।

उक्त दुख भरी एक दर्जन से अधिक गांव के लोगो की जनहित की समस्या को ग्राम पंचायत आदमपुर के सरपंच लक्ष्मी जाट ने अपने बेटे अनिल जाट के माध्यम से सोशल मीडिया पर रखकर गांव की इस बड़ी समस्या से जिला कलेक्टर और नेता मंत्री जन प्रतिंनिधियों का ध्यान आकर्षित कराया।

सरपंच लक्ष्मी जाट का कहना है –

ये एक किलोमीटर सड़क मार्ग पंचायत के अधीन नहीं है। नहीं तो हम उसको बना देते लेकिन सड़क कि स्थिति देखकर गांव मे आने वाले मेहमानो और राहगीरों के सामने हमे शर्मसार होना पड़ता है।

- Install Android App -

सरपंच पुत्र अनिल ने भी बताया कि –

जिला कलेक्टर महोदय ही इस सड़क को बनवा सकते है। क्योंकि नेता तो सिर्फ झूठे आश्वासन देते है।

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –