ब्रेकिंग
बड़ी खबर हरदा: झाड़फुक के चक्कर में वनांचल में दो महिलाओं की हुई मौत, बड़वानी में उल्टी दस्त, 8 मरीज... हरदा: विधि विरुद्ध जमाव करने एवं आम रास्ता रोकने पर नए कानून की पहली FIR कोतवाली में हुई दर्ज! चार क... Dewas News: नेमावर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : हरदा देवास सहित चार जिले के 29 जुआरी खेत में बने फार्म ... Harda Mandi Bhav | हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव | 02 जुलाई 2024 खातेगांव : बिजली लाइन सुधार रहे दो आउटसोर्स कर्मचारियों को लगा करंट, 1 की मौत, एक घायल का उपचार जारी खातेगांव : जामनेर के दुलवा गांव में न्यायाधीशगणो ने किया वृक्षारोपण खातेगांव : आदर्श ग्राम अजनास में पंच-ज’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण हुआ खातेगांव : औपनिवेशिक युग के कानूनो के बदले भारतीय कानूनों का प्रतिस्थापना दिवस थाना में समारोह पूर्व... हरदा : गुण्डा बदमाशो के घर पर मध्य रात्री में पुलिस ने दी दस्तक, पुलिस अधीक्षक चौकसे के आदेश के बाद ... रहटगांव : 'आक्रोश' विवादित बयान पर आक्रोशित हिन्दू समाज, हिन्दू जागरण मंच, बजरंग दल ने फूंका राहुल ग...

Harda News: पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री प्रशांत खरे (भा.पू.से.) ने किया जिला पुलिस बल का वार्षिक निरीक्षण, अधिकारीयों/कर्मचारीयों की समस्याओं को भी सुना

हरदा : पुलिस उपमहानिरीक्षक नर्मदापुरम रेंज श्री प्रशांत खरे (भापूसे.) जिला पुलिस बल के वार्षिक निरीक्षण हेतु जिला हरदा में 02 दिवसीय दौरे पर है । ज्ञात हो कि प्रति 02 वर्ष में पुलिस उपमानिरीक्षक द्वारा वार्षिक निरीक्षण कीया जाता है ।, जिसमें पुलिस द्वारा वर्ष में की गई गतिविधियों, कार्यो, अपराधों, रिकार्ड, की समीक्षा, की जाती है ।

वार्षिक निरीक्षण के प्रथम दिवस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा प्रातः पुलिस लाईन में परेड की सलामी ली, परेड में सलामी रक्षित निरीक्षक श्रीमति रजनी सिंह गुर्जर ने दी, परेड निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामदास प्रजापति, डीएस पी अजाक सुनील लाटा, डीएसपी महिला सेल अरुण सिंह , एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा , एसडीओपी खिरकिया रॉबर्ट एवम जिले के सभी थाना प्रभारी तथा पुलिस बल के 150 अधिकारीयों कर्मचारीयों ने भाग लिया गया ।

परेड के दौरान उपमहानिरीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण किया जिसमें साफ सुथरी वर्दी पहन कर अच्छा टर्न ऑउट रखने वाले अधिकारी/कर्मचारीयों को उचित ईनाम दिया वही अच्छा टर्न ऑउट नही रखने वाले अधिकारी/कर्मचारीयों को फटकार भी लगाई ।

इसके वाद पुलिस लाईन हरदा का निरीक्षण करते हुये , स्टोर शाखा ,एमटी शाखा, शस्त्रागार का मुआयाना किया । वाहनों के रख रखाव एवम ला एंड कानून मे उपयोग होने वाले वज्र वाहन को चलवा कर देखा।

पुलिस सम्मेलन का भी हुआ आयोजन –

पुलिस लाईन हरदा में पुलिस सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें उपमहानिरीक्षक द्वारा अपने अनुभव सांझा किये एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीयों की समस्याओं को सुना तथा उन समस्याओ का समाधान किया । कर्मचारीयों द्वारा रक्षित केन्द्र हरदा में संचालित जिम के नवीनीकरण का सुझाव रखा , पानी की समस्या के समधान हेतु बोरिंग का सुझाव रखा ।

- Install Android App -

DIG श्री प्रशांत खरे द्वारा कहा गया कि पुलिसकर्मीयों के स्वास्थ के लिये समय समय पर स्वास्थ परिक्षण कराये ,योगा ,व्यायाम एवं खेल कूद जैसी गतिविधियो में भाग ले तथा नशा एवं व्यस्न से दुर रहे ।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना कोतवाली का भी किया निरीक्षण –

DIG द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रत्येक शाखा के दस्तावेज, रिकार्डो की जाँच की गई । DIG द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुये कहा कि,जिले की आंतरिक सुरक्षा एवं अपराधो की रोकथाम में जिले के सीमित संसाधनों का समुचित उपयोग किया जिससे अपराधो में कमी एवं अपराधियों में ना सिर्फ भय का माहौल है । बल्कि आमजन मे सुरक्षा का भाव उत्पन्न हुआ हैं। इसके वाद थाना कोतवाली का निरीक्षण किया गया जिसमें थाना से संबंधित पेंडिंग अपराध, चालान , मर्ग, गुमइंसान की समीक्षा की एवं थाना में संधारित जरायम,निगरानी, व्हीसीएनव्ही , गुमइंसान, जप्तीमाल ,जयराम रजिस्टर चेक किये गये।

Don`t copy text!