Harda news : लगातार बढ़ रही आगे जन आशीर्वाद यात्रा, उद्देश प्रत्येक व्यक्ति के समस्या सुन और कांग्रेस के हाथ मजबूत करना – मनजीत सिंह
मकड़ाई समाचार हरदा। लगातार ग्रामीणों में दौरा कर रही जन आशीर्वाद यात्रा कुंवर मंजीत सिंह बोंडगांव के नेतृत्व मैं हरदा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांवों में दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुनी। यात्रा ग्राम पाँचातलाई, जामिली, सोन्तलाई, लोटिया, करणपुरा, सिरालिया, कलिसराई, हनिफ़ाबाद, सेनगुड, बिछोला, कचबेडी में स्थानीय कार्यकर्ता जिसमे संजय पांडेय, आत्माराम पटेल, आनंद पटेल, मोहन विश्वकर्मा, राजेश साकल्ले, नारायण गुर्जर, कैलाश, बुद्धुराम नागवेल, मुकेश भुसारे, के साथ ग्रामवासियों से मुलाकात की ओर कांग्रेस रीति नीति बताई। ग्रामवासिओ ने बिजली सड़क व पानी और राशन कार्ड की समस्या बताई, उन्हे हल करने का आश्वासन दिया। मनरेगा जुड़ने को कहा नलकूप भी लगवाने को कहा यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीणों की समस्या सुनने और आने वाले विधानसभा में कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ जी का हाथ मजबूत करना है।