मकड़ाई एक्सप्रेस 24 राजगढ़ : सोमवार की सुबह 9:30 बजे एक बड़ी दुर्घटना हो गई। जिसमें सेना का ट्रक, बस और एक कार की टककर में 03 व्यक्ति की मौत और लगभग 10 लोग घायल हुए है। जानकारी के अनुसार लोगो की मौत हो गईए करीब 10 लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार भोपाल – ब्यावरा हाईवे पर कुरावर थाने पीलूखेड़ी नजदीक मिलिट्री गाड़ी, क्रेटा कार, एवं कमला बस की सीधी टक्कर हो गई। बताया जा रहा हे | कि पीलूखेड़ी इंडस्ट्री एरिया धागा फैक्ट्री हनुमान मंदिर के पास बड़नगर जोड़ के सामने क्रेटा कार और मिलिट्री वाहन आमने सामने से टकराए ऐसे में दोनो को बचाने में कमला बस जो गुना से भोपाल की ओर जा रही थी जो क्रेटा कार थी वह भी भोपाल जा रही थी और दोनो के सामने से मिलिट्री वाहन जो भोपाल से ब्यावरा जा रहा था। इनकी आमने.सामने जोरदार टक्कर हो गई। दोनो को बचाने के चक्कर में कमला बस भी भिड़ गई। वाहनों की भिड़त इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीन लोगो की मौत हो गई। जिसमें कार का क्लीनर भी अभी मृतको की पहचान नही हो पाई है। सभी घायलो को एंबूलेंस से भोपाल भेजा गया है जिनमें भी तीन लोग गंभीर बताए जा रहे है।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना : मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी ₹6000, ऐसे करे आवेदन
यह भी पढ़े –
- Ladli Behna Awas Yojana: पहली सूची हुई जारी, ऐसे देखे अपना नाम, मिलेगा 1.20 लाख रुपए
- लाडली बहना योजना की 13वी किस्त में मिलेंगे इतने पैसे
- पीएम किसान योजना के लाभार्थी को मिलेगा 03 लाख रुपए का KCC लोन, देखे पूरी जानकारी
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद आप कैसे करवा सकते हैं मुफ्त इलाज ? यहां देखे पूरी जानकारी
- यहां देखे वोटर कार्ड डाउनलोड करने का नया और सबसे आसान तरीका