MP Breaking News : बिजली बिल की बकाया राशि 17 लाख रुपये, भाजपा पूर्व विधायक के बेटे ने बिजली कर्मचारियों पर ताना कट्टा, दी धमकी
बिजली बिल की बकाया राशि 17 लाख रुपये जमा नही होने पर बिजली कनेक्शन काटने गई टीम से भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे ने कट्टा दिखाते हुए धमकी दी घटना का विडियों वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से….
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सागर : विगत सोमवार 27 मई को जिले के देवरी उपसंभाग विद्युत मंडल में सिद्धिविनायक स्टोन क्रेशर कनेक्शन हैं जहां के मालिक इंद्राज सिंह लोधी है। जिन पर 5-6 महीने का बिजली बिल की बकाया राशि करीब 17 लाख है। इसी बकाया राशि के कारण वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश अस्थाई रुप से कनेक्शन काटने कार्रवाई अस्सिटेंट इंजीनियर भगवान दास टेकाम, जूनियर इंजीनियर मनदीप डिमहा और लाइनमैन ललित द्वारा की जा रही थी।इसी बात से नाराज होकर इंद्राज सिंह ने उन्हें क्रेशर तक जाने से पहले बीच रास्ते रोक कर विवाद करने लगें और अधिकारियों से गाली गलौच कर उन पर देशी असलहा तान दिया।
मामला 27/5/24 का है। देवरी उपसंभाग बिद्युत मंडल के अंतर्गत 33 केव्ही सप्लाई से सिद्धिविनायक स्टोन क्रेशर कनेक्शन जिसका प्रो. इंद्राज सिंह लोधी है। जिसका विद्युत सर्विस क्रमांक H5980982595 है। इंद्राज सिंह पर 5-6 महीने की विद्युत मंडल की बकाया राशि 1702757/ है। उस बकाया राशि होने के कारण उक्त कनेक्शन को उच्च कार्यालय के आदेश पर अस्थाई रूप से विच्छेदित करने की कार्यवाही के लिए एई भगवान दास टेकाम जेई मनदीप डिमहा लाइन मेन ललित जाते हैं। इस दौरान इंद्राज सिंह उन्हें क्रेशर जाने से पहले बीच रास्ते रोक ले जाकर अधिकारियों से गाली गलौच कर उन पर देशी बंदूक तान देता है। उसने शासकीय कार्य मे बाधा डालते हुए अधोहस्ताक्षकर्ता एवं कर्मचारियों को जान से मारने की कोशिस की है।
इस घटना की जानकारी विद्युत मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस को दी। पुलिस ने इंद्राज सिंह के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में देवरी विधानसभा से भाजपा विधायक रहे रतन सिंह सिलारपुर के बेटे इंद्राज सिंह पर असलहा दिखाकर धमकाने का मामला दर्ज हुआ है। इंद्राज सिंह वर्तमान में जनपद सदस्य प्रतिनिधि और भाजपा पार्टी में सक्रिय राजनीति करता है। विद्युत मंडल के एई भगवान दास टेकाम जेई मनदीप डिमहा लाइन मैन ललित की शिकायत पर इंद्राज सिंह पर मामला दर्ज हुआ है।
👇इन्हें भी पढ़ें👇
PM Mudra Yojana 2024: सरकार दे रही है 10 लाख रुपए तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की योजना, हर महीने मिलेंगे ₹1000 यहां देखें आवेदन प्रक्रिया
पंचायत विभाग में 2024 की बंपर भर्ती: हजारों पदों के लिए आवेदन शुरू
Abua Awas Yojana 2nd List: इस दिन जारी होगी अबुआ आवास योजना की दूसरी किस्त
PMKVY Online Registration 2024: 10वीं-12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त स्किल ट्रेनिंग
PAN Card New Update 2024: दो सप्ताह के भीतर पूरा करें यह जरूरी काम, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना
School Holidays: भीषण गर्मी के चलते हरियाणा सरकार का अहम फैसला, गर्मियों की छुट्टियों में किया बदलाब
RTE Free Admission 2024: 50% रिक्त सीटों पर चौथे चरण की एडमिशन प्रक्रिया हुई शुरू