ब्रेकिंग
शनिवार, 28 दिसंबर को प्रदेश का कैसा रहेगा मौसम ! इन जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट New Year 2025: नए साल पर बनाएं इंदौर घूमने का मजेदार प्लान, ये जगहें बना देंगी ट्रिप यादगार! मध्यप्रदेश में परचा बनाने वाले एक बाबा पर महिला ने लगाए दुष्कर्म के आरोप FIR दर्ज नए साल में किसानों को मिलेंगे ₹2000, सूची में देखे अपना नाम PM Kisan Beneficiary List Aaj ka rashifal: आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे इंदौर: मरीज बनकर आए बदमाशो ने डॉक्‍टर को गोली मारी, हुई मौत!  Ladli Behna Yojana: तीसरा चरण शुरू होने वाला है, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज 31 दिसम्बर से पहले किसान भाई अपनी फसल का बीमा जरूर करा लें Today Gold Price: आज सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानें ताजा भाव और कैरेट के हिसाब से कीमतें मनमोहन सिंह की संपत्ति: जानें पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ी, कहां हैं उनके फ्ल...

बुनियादी शिक्षा उज्जवल भविष्य की नीव होती है, जिला पंचायत सदस्य कपिल सोलंकी ने मावि जाजमखेड़ी में 5 लाख रु देने की घोषणा की

 

- Install Android App -

मनावर : पवन प्रजापति माध्यमिक विद्यालय जाजमखेड़ी में स्कूल चलें अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कपिल सोलंकी ,विशेष अतिथि अभा सीरवी महासभा धार निमाड़ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम मुकाती ,सोहन सोलंकी वीआईपी, सामाजिक कार्यकर्ता विश्वदीप मिश्रा ,रूपाजी चोयल, उपसरपंच अरुण बर्फा, गुलाटी उपसरपंच जितेंद्र बर्फा, नाथूजी सोलंकी, दिनेश परिहार, नरेंद्र कोटवाल व प्रधानाध्यापक बाबूलाल गोयल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कपिल सोलंकी ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य वहां की शिक्षा पर निर्भर करता है। बुनियादी शिक्षा उज्जवल भविष्य की नीव होती है। इस अवसर पर उन्होंने जिला पंचायत सदस्य निधि से स्कूल में सभा कक्ष के निर्माण के लिए 5 लाख रु देने की घोषणा भी की। वालेंटियर के रूप में स्कूल आए ग्राम के सोहन सोलंकी वीआईपी द्वारा बच्चो को अध्यापन करा कर अपने जीवन के संस्मरण सुनाए। रूपालाल चोयल सेवानिवृत्त शिक्षक ने बच्चो को भौगोलिक जानकारी दी । जन शिक्षक प्रकाश वर्मा ने बच्चो को कहा की जिस प्रकार खाने की भूख लगती है वैसे ही पढ़ाई की भूख जगाना बहुत जरूरी है। विकासखंड अधिकारी भरत जाचपुरे ने दूरभाष पर विद्यालय को दिए उपहार को स्वीकारते हुए धन्यवाद दिया। जनपद शिक्षाकेंद्र मनावर के बीआरसी किशोर बागेश्वर द्वारा कपिल सोलंकी को शिक्षा के प्रति जागरूकता प्रदर्शित करने पर हर्ष व्यक्त किया। आभार प्रकाश वर्मा ने माना
इस अवसर पर संकुल केंद्र जनशिक्षक सुरेश पाटीदार ,अमरसिंह रावत,अशोक सोलंकी,कमलेश जोशी,महेश पाटीदार,गौरव पाटीदार,नीलम पवार ,रंजना चोयल , नृत्य सुधाकर आदि उपस्थित थे ।