ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

Harda News: मंत्री के इशारे पे हो रहे हमले, प्रशासन बना सत्ता की कठपुतली, हमलवारों को मुंह तोड़ देंगे जवाब !

हरदा : कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने प्रेस कांफ्रेन्स कर मोहन साईं और गगन अग्रवाल पर हुए हमलों को लेकर अपनी बात रखी। हमलों को उन्होंने खुलकर मंत्री पर आरोप लगाए। प्रशासन के सत्ता पक्ष की तरफदारी के रवैये पर नाराजगी जताई। इधर, भाजपा ने कहा कि कांग्रेस चुनाव हार रही है, इसलिए बौखला रही है। अनर्गल आरोप लगा रही है।

क्या कहा ओम पटेल ने –

- Install Android App -

यह बहुत निंदनीय घटना है और हमारे दोनों साथियों के साथ फैमिली के सदस्य परिवार के जो बैठे हैं । इस प्रकार की घटनाएं बीजेपी के गुंडे कर रहे हैं । यह सरासर मंत्री के इशारे पर हो रहा है और उसके अलावा आज यह देखिए कि प्रशासन पूरा मौन है। हमने कई बार जब भी थाने में जाते हैं। एफआईआर लिखाना है, तो बोलते है आवेदन दे दो । आज हमको यह स्थिति लगी है कि 24 घंटे में दो-दो वारदात होने के बाद हरदा में निष्पक्ष चुनाव होना बहुत मुश्किल है। प्रशासन पूरा बीजेपी का साथ दे रहा है पूरे अधिकरी उनसे मिले हुए हैं और केवल नंगा नाच हरदा के अंदर हो रहा है । शहर में अच्छे बनिया व्यापारी और हर समाज के लोग रहते हैं लेकिन यह स्थिति हो रही है की हर आदमी के साथ अन्याय किया जा रहा है । गुंडागर्दी की जा रही है। इसलिए अब इसकी घोर निंदा करते हैं । और आगे यदि ऐसी कोई वारदात होती है तो जैसे ही मिलेंगे मुंह तोड़ जवाब देंगे।
उनके खिलाफ यदि हमें भी पता लगता है कि वह लोग कौन है तो हम भी उन लोगों को सजा उसी तरह से देंगे क्योंकि प्रशासन से हमें किसी प्रकार की उम्मीद नहीं बची ।

◆ कांग्रेस चुनाव हार रही है। यह उनकी बौखलाहट बता रही। सिर्फ भाजपा नेताओं को बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगा रही है।

उदय सिंह चौहान विधायक प्रतिनिधि भाजपा हरदा