ब्रेकिंग
हरदा: आयुष विभाग द्वारा आयोजित किए गए आयुष्मान आरोग्य शिविर हरदा: कृषि विशेषज्ञों ने खेतो में पहुंचकर  किसानों को दी सलाह हंडिया: टी आई कवरेती की कार्यवाही से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप, फिर लगभग 60 हजार कीमत की अवैध शर... हंडिया:  मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई नर्मदा में डुबकी!दान पुण्य कर मांगी सुख समृद्धि... हरदा: स्वदेशी मेले की अनुमति निरस्त की जाएं! कांग्रेस नेताओ ने कलेक्टर से की मांग! Harda: पतंग उड़ाकर और तिल के लड्डू वितरित कर मनाई मकर संक्रांति Harda blast: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को दी 15-15 लाख की मदद शिवपुर में कतिया समाज युवा संगठन का शपथग्रहण समारोह हुआ संपन्न वर्ष 2025 का आज पहला अमृत स्नान: लाखो साधु संतों सहित लाखो श्रद्धालुओं ने मां गंगा में लगाई आस्था की... हरदा: नपा अध्यक्ष और सीएमओ का तानाशाही रवैया: विपक्ष की आवाज दबाने की साजिश: रोचलानी

हरदा: कमल युवा खेल महोत्सव की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ 

हरदा। कमल युवा खेल महोत्सव की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत आज एथलेटिक्स खो खो वॉलीबॉल बास्केटबॉल एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा की अध्यक्षता तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता श्री प्रकाश जी टांक जिला महामंत्री श्री देवी सिंह सांखला, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री संदीप पटेल, श्री दीपक सिंह राजपूत नपा उपाध्यक्ष श्री अंशुल गोयल मंडल अध्यक्ष श्री नितेश बादर, श्री राजेश गोदारा, श्री उदय चौहान श्री विनोद गुर्जर श्री सुदीप मिश्रा श्री विक्रांत अग्रवाल श्री संदीप पराशर ,श्री बसंत राजपूत,श्री सूरज बिश्नोई,श्री गौरव काशिव आदि की उपस्थिती में हुआ।

- Install Android App -

जिला स्तरीय समस्त गतिविधियों में जिले के विद्यार्थियों ने खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

खेल महोत्सव मे आयोजित हुए अलग अलग खेलो में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे खिलाडी कुछ इस प्रकार है,

बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर द फाउंडेशन ऑफ हरदा रनर अप सेंट मैरी’एस कोड स्कूल बालक वर्ग में फर्स्ट पोजीशन पर सेंट मेरी कोड स्कूल टीम अविरल और रनर अप सेंट मेरी टीम B संस्कार कनौजिया अंडर 27 प्रथम स्थान पर एक्स मैरियन कृष्णा प्रथम रनर अप डिफेंस क्लब पारस सेकंड रनर अप डिफेंस हेल्पर राजी बास्केटबॉल 19 वर्ष से कम आयु की बालक वर्ग प्रथम स्थान सेंट मैरी स्कूल हरदा A द्वितीय स्थान पर सेंट मैरी स्कूल हरदा B, बास्केटबॉल 19 वर्ष से कम आयु बालिका वर्ग प्रथम स्थान बास्केटियर्स हरदा प्रतिष्ठान सेंट मेरी स्कूल हरदा ,बास्केटबॉल 19 से 25 वर्ष आयु वर्ग बालक प्रथम स्थान एक मैरियन द्वितीय स्थान डिफेंस क्लब तृतीय स्थान डिफेंस हेल्पर बैडमिंटन 19 वर्ग से कम आयु प्रथम स्थान कौस्तुभ तिवारी हंडिया द्वितीय स्थान प्रांशु वरथे हरदा तृतीय स्थान आशा पटेल हरदा बालिका वर्ग 19 वर्ष से कम आयु रागिनी सोलंकी टिमरनी प्रथम स्थान ,चंचल गहलोत टिमरनी द्वितीय स्थान, वैदेही शर्मा हरदा तृतीय स्थान, पालिका वर्ग 25 वर्ष आयु आयुषी गौर हरदा प्रथम स्थान, दीप्ति गौर टिमरनी द्वितीय स्थान, पलक यादव हरदा तृतीय स्थान, खो खो प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु वर्ग बालक प्रथम स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल टिमरनी, द्वितीय स्थान सनफ्लावर स्कूल हरदा ,तृतीय स्थान महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल हरदा ,19 वर्ष से कम आयु वर्ग बालिका प्रथम स्थान होली फेथ स्कूल हरदा, द्वितीय स्थान इंपीरियल स्कूल खिरकिया ,तृतीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारवा ,19 वर्ष से 25 वर्ष आयु वर्ग बालिका प्रथम स्थान खो खो कल्याण संघ A, द्वितीय स्थान खो खो कल्याण संघ B ,तृतीय स्थान शासकीय महाविद्यालय टिमरनी