हरदा। खर मास में प्रतिवर्ष होने वाले धनुर्मास उत्सव अंतर्गत आज बुधवार को श्री रामानुज कोट , हरदा में भगवान् श्री गोदा-रंगनाथ जी की प्रात:काल आरती पश्चात मंगला शासन , पाठ , भजनों और गोष्ठी-प्रसादी के साथ संपन्न हुआ !!
तीस दिनी उत्सव में आज बुधवार को श्री गोदा-रंगनाथ जी का मेंहदी रस्म सम्पन्न हुई। आने कल गुरुवार को मायरा और आगे विवाह के सारे उत्सव विधिवत सम्पन्न होंगे। बडी संख्या में भागवत् जन उपस्थित होकर धूमधाम से आनंद और उल्लास से पर्व मना रहे हैं।