कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश –
हरदा : जिले में स्वरोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, इन रोजगार मेलों में बैरागढ़ विस्फोट प्रभावित परिवारों के सदस्यों को भी उनकी पात्रता अनुसार लाभ दिलाया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होने जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य अनुसार स्वरोजगार योजना के प्रकरण तैयार करें। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सिलोटे, प्रभारी महाप्रबन्धक श्री सचिन रोमड़े, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Harda News: जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न