खंडवा। किशोर नगर स्थित श्री हनुमान वाटिका में किशोर नगर रहवासी संघ द्वारा शक्तिदात्री मां नवदुर्गा जी का नवरात्र उत्सव मनाने हेतु एक बैठक का आयोजन श्री मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर प्रमुख पुजारी जी पं. मनोज उपाध्याय के सानिध्य में शनिवार 14 सितंबर को होगा।
यह जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि किशोर नगर रहवासी संघ द्वारा 24 वें वर्ष अश्विन नवरात्र उत्सव हर्षोल्लास एवं श्रद्धा पूर्वक मनाये जाने हेतु उत्सव समिति के पुनर्गठन हेतुुु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संघ अध्यक्ष एवं समिति संरक्षक पंडित प्रेमनारायण तिवारी की विशेष उपस्थिति में शनिवार 14 सितंबर को श्री आरती दर्शन एवं सुंदर काण्ड पाठ का सामुहिक वाचन के पश्चात रात्रि 8 बजे किशोर नगर श्री हनुमान वाटिका स्थित मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर में किया जाएगा। जिसमें नवरात्रि महोत्सव में होने वाले कार्यक्रम एवं अन्य तैयारी को लेकर सुझाव दिए जाएंगे। बैठक में जोभी सदस्य मोजूद रहेंगे उन्ही के सुझाव लिये जायेगें।
श्री मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर प्रबंधन समिति किशोर नगर, श्री मनोकामनेश्वर महादेव जी सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी सदस्यों द्वारा किशोर नगर क्षेत्रवासियों से बैठक में उपस्थित हो कर नवरात्र उत्सव मनाए जाने की अपील की है।