ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स...

Morena News: ट्रैक्टर लोन की किश्त मांगने पर चोला मंडल फायनेस कंपनी के मैनेजर सेे मारपीट, कार के कांच तोड़े 

लोन की किश्त मांगने पर चोला मंडल के मैनेजर सेे मारपीट कर उसकी कार के कांच तोड़े  लोन पर लिए ट्रैक्टर की किश्त मांगने गए फायनेस कंपनी मैनेजर को पहले तो पीटा और बाद में उसकी कार पर सरिया से तोड़फोड़ की। और जान से मारने की धमकी देकर भगाया।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुरैना : रुपया वसूल करना आसान काम नही होता है। फायनेंस कंपनी द्वारा पहले टारगैट दिया जाता है लोन बांटने का फिर जब लोन दे दिया जाता है तो उसकी समय पर वसूली करना भी जरुरी होता है। इसी क्रम में जिले में चोला मण्डल फायनेंस कंपनी से कैलारस थाना क्षेत्र के टुडीला गांव निवासी शिवकांत पुत्र रामसिंह शाक्य ने करीब डेढ़ साल पहले ट्रैक्टर किश्ताें में खरीदा था।

लोन पर उठा ट्रैक्टर दूसरे को बेचा –

बताया जा रहा है प्रारंभ मे तो किश्ते समय पर जमा होती रही। जब शिवकांत ने किश्ते जमा करनी बंद किया। कंपनी के फील्ड मैनेजर गंधर्व सिंह बुधवार को टुडीला गांव में पहुंचा जहां शिवकांत शाक्य ने किश्त देने से इंकार कर बताया कि उसने तो ट्रैक्टर को सुजानगढ़ी के रिंकू सिंह पुत्र केदार सिंह जादौन बेच दिया है।

दबंग ने मैनेजर से की मारपीट –

- Install Android App -

इसके बाद फायनेंस कंपनी मैनेजर सुजानगढ़ी में रिंकू जादौन के घर पहुंचे और ट्रैक्टर की बकाया किश्त जमा करने काे कहा। इस पर दबंग को ऐसा गुस्सा आया कि डंडा उठाकर पहले तो एरिया मैनेजर को पीटा। जान बचाकर मैनेजर वहां से भागकर दूर खड़ा हो गया।

मैनेजर की कार में लोहे की राड से तोड़फोड़ –

इसी बीच आराेपित घर से लोहे की रोड निकाल लाया। जिससे फायनेंस कंपनी के मैनेजर की बलोनो कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। मैनेजर गंधर्व सिंह की शिकायत पर पुलिस ने रिंकू जादौन के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धाराओं में केस दर्ज किया है।

______________

यह भी पढ़े –