मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरियाणा। इस बार के विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती मंगलवार तड़के से जारी है। दोपहर बाद पूरी तश्वीर साफ हो जायेगी आज के हालात अनुसार दोपहर से पहले कॉंग्रेस मे बड़त दिख रही थी वही अब के रुझानों में बड़ा उलटफेर हुआ और बीजेपी आगे हो गई। फिलहाल बीजेपी हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाती नजर आ रही है।
वहीं कांग्रेस एक बार फिर यहां चूकती नजर आ रही है. खास बात यह है कि हरियाणा में क्षेत्रीय दल भी चुनाव मैदान में दम दिखा रहे थे. लेकिन नतीजों में क्षेत्रीय दलों का प्रभाव ज्यादा नजर नहीं आ रहा है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। इस बार 67.90 प्रतिशत हुई है।