ब्रेकिंग
मप्र विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन लव जिहाद फंडिंग के फरार कांग्रेसी पार्षद अनवर डकैत की बेटी गिरफ्तार मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ भोपाल, सडक़ों पर ढाई फीट तक पानी 2027 में पड़ेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, रात में लगने से भारत में नहीं आएगा नजर अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर बाघों के संरक्षण का लिया संकल्प भारत-पाक सीजफायर पर डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया दावा उर्वशी रौतेला को मिली 7 करोड़ की भारी-भरकम राशि आज के समय में युवा कपल्स में धैर्य की कमी : सुनील शेट्टी फैशन आइकन मौनी रॉय फिर सुर्खियों में जर्जर भवनों से जानमाल का नुकसान न हो ! ऐसे भवनों को चिन्हित कर तोड़ा जाए !  कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जै...

मनावर नगर में प्रति दिन यातायात जाम की स्थिति को देखते हुए, मनावर में बाय पास की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया

मनावर ( पवन प्रजापत ) : में नगर गांधी चौराहे पर यातायात एवं लगातार जाम की स्थिति बनने के कारण एम्बुलेंस एवं स्कूल वाहनों ,एवं शहर की जनता को होनी वाली परेशानी को ध्यान में रखकर आज मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगो ने महा महिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार दिनेश सोनरतिया एवं थाना प्रभारी कमलेश सिंघार को दिया |

विधायक अलावा ने कहा कि गांधी चौराहे के चारो मार्गो पर रोजाना घंटो जाम लगने से वाहन चालक के अलावा एम्बुलेंस ,स्कूली वाहन, यात्री बस फंसी रहती है जिससे आम जनता और बाजार के दुकानदार परेशान रहते है |

नगर में पार्किंग व्यवस्था नही होने से लोगो को दुकानों के सामने सड़को पर ही अपने वाहन खड़े कर खरीददारी करनी पड़ती है जिससे कई घंटों जाम रहता है इसके बाद भी लोगो की समस्या पर स्थानीय नगर पालिका व पुलिस प्रशासन का ध्यान नही है | डॉ. अलावा द्वारा पिछले 5 वर्षों में कई बार प्रदेश सरकार से मनावर बायपास बनाने की मांग की है मगर सरकार द्वारा सिर्फ सर्वे करवाने के नाम पर आश्वासन देने का काम कर रही है

नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओम सोलंकी ने बताया कि बाजार की गलियों में फल और सब्जी के ठेले सड़क पर ही लगने से लोगो को निकलने के लिए जगह तक नही मिल पाती है इस ओर भी नगर पालिका द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही करती है l

- Install Android App -

ज्ञापन में भारी वाहनों को प्रातः 6 से शाम 7 बजे तक नगर में प्रवेश निषेध एवं मनावर नगर में शीघ्र बायपास बनाने की मांग की गई ज्ञापन देने में विधायकअलावा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओम सोलंकी, ग्रामीण अध्यक्ष लोकेश पाटीदार,राजू देवड़ा सुनील इश्के सहित अनेक कांगेस कार्यकर्ता मौजूद थे |

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –