ब्रेकिंग
गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !  

MP News : पहले चरण में 06 लोकसभा सीटो पर है मतदान, बालाघाट मे सौ प्रतिशत मतदान

बालाघाट मे नक्सल प्रभावित क्षेत्र दुगलई में सौ प्रतिशत मतदान –

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बालाघाट : म.प्र. मे लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में लोकसभा की 06 सीटों सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। बालाघाट के नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में दो घंटे पहले चार बजे मतदान समाप्त हो जाएगा।तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा।

ग्राम दुगलई में 100 प्रतिशत मतदान –

बालाघाट में 100 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले के ग्राम दुगलई में 100 प्रतिशत मतदान पूरा हाे गया है। गांव में 80 मतदाता है, उन्होंने 9 बजे के पूर्व ही मतदान कर दिया था।
सुबह 9 बजे के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में 15 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं 6 लोकसभा क्षेत्रों में से सर्वाधिक मतदान बालाघाट में हुआ है। यहां 16.53 प्रतिशत मतदान मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। वहीं मंडला में 16.39 प्रतिशत, छिंदवाड़ा में 15.50 प्रतिशत, जबलपुर में 13.50 प्रतिशत, शहडोल में 14.49 प्रतिशत और सीधी में 13,57 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सुरक्षा की है तमाम व्यवस्थाऐं –

- Install Android App -

मतदान शांतिपूर्ण हो इसके लिए केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल, राज्य सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है।लोकसभा के पहले चरण में 113 करोड़ मतदाता अपने संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधि चुनेंगे।

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –