ब्रेकिंग
होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश दिल्ली सरकार की SC से गुहार... 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक के आदेश पर हो पुनर्विचार कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा : CJI बीआर गवई भारत ने आज ही के दिन 26 साल पहले जीती थी कारगिल जंग मालदीव के लोग कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने से SC का इनकार जम्मू-कश्मीर : लैंड माइन ब्लास्ट में अग्निवीर शहीद

अब जल्द ही WhatsApp को मिलेगा Meta AI का Support, Text से Image Generate कर सकेंगे यूजर

इंटरनेट के इस दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक बहुत ही बड़ी क्रांति लेकर आया है। हर एक वेबसाइट AI का इस्तेमाल कर रही है और अब दैनिक उपयोग किए जाने वाले Whatsapp पर भी हमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान की जा रही है. Facebook पैटर्न कंपनी Meta बहुत ही जल्द WhatsApp में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए यूजर्स को टेस्ट के माध्यम से इमेज जनरेट करने की सुविधा प्रदान करेगी। Intsagram के लिए यह फीचर पहले ही जारी किया जा चुका है और अब व्हाट्सएप पर भी आपको इस सुविधा देखने को मिलेगी।

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि व्हाट्सएप द्वारा जारी किए गए इस नए अपडेट के जरिए अब यूजर AI की मदद से रियल टाइम इमेज जनरेट कर सकेंगे। आपको सिर्फ टेक्स्ट लिखना होगा और आपके सामने एक इमेज जनरेट होकर आ जाएगी। इस नए फीचर के जरिए यूजर जैसे ही टेक्स्ट टाइप करेंगे, उनके सामने इमेज जनरेट होकर आती रहेगी। जैसे-जैसे टेक्स्ट में चेंज होगा, इमेज में भी चेंज दिखाई देगा।

Meta AI का होगा इस्तेमाल –

Meta अपने सभी ऐप्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नए फीचर को जोड़ने वाला है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में अब आपको यह फीचर देखने को मिलेगा। भारत में भी अब फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में यूजर को AI के इस्तेमाल का एक्सेस मिलना शुरू हो गया है। इसमें AI असिस्टेंट के माध्यम से यूजर रियल टाइम हाई क्वालिटी और शार्प इमेज जनरेट कर सकेंगे।

ऐसे करेगा AI Feature काम –

- Install Android App -

व्हाट्सएप द्वारा जारी किए जाने वाले नए अपडेट में AI असिस्टेंट के माध्यम से यूजर रियल टाइम हाई क्वालिटी और शार्प इमेज जनरेट कर सकेंगे। यूजर जैसे ही अपने व्हाट्सएप मैसेंजर में टेक्स्ट टाइप करना शुरू करेंगे, उनके सामने इमेज दिखाई देने लगेगी। जैसे-जैसे टेक्स्ट में चेंज किया जाएगा, वैसे-वैसे इमेज में भी चेंज देखने को मिलेगा। यह इमेज एकदम हाई क्वालिटी एवं कॉपीराइट फ्री होगी, जिसे कहीं भी उसे किया जा सकेगा। यूजर व्हाट्सएप में इमेज जेनरेशन करके डिजाइन आर्ट वर्क एवं बर्थडे पोस्ट जैसी डिजाइन क्रिएट कर सकेंगे। इमेज सेंड करने के लिए अब आपको व्हाट्सएप द्वारा प्रदान किए जाने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इमेज जनरेट टूल का इस्तेमाल करना होगा।

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –